नए आपराधिक कानून में दर्ज प्राथमिकी के आरोपी को मिली जमानत: क्या था मामला ?
देश भर में पहली जुलाई से लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत हिमांचल प्रदेश के पहले मामले में दर्ज की गई पहली प्राथमिकी यानी FIR मे आरोपी बनाए गए व्यक्ति को कोर्ट ने जमानत दी है। ये जमानत हिमाचल प्रदेश HIGH COURT ने प्रदान की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने आरोपी बलदेव सिंह को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
न्यायमूर्ति राकेश कैंथला ने उक्त रकम के निजी मुचलके पर आरोपी को रिहा करने का आदेश जारी किया। ये आरोप आईपीसी सुरक्षा संहिता-2023 के तहत नए आपराधिक कानूनों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(R ) और 3(1)(एस) व भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-352 और 351(2) के तहत दंडनीय कथित अपराध के लिए पहली जमानत है।अब 14 जुलाई को होगी इस मामले मे अगली सुनवाई
इस मामले में प्रार्थी बलदेव सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी जिला KANGRA हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई को उपरोक्त आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले पर अगली सुनवाई 14 जुलाई को निर्धारित की गई है।
नए कानूनों के तहत हाईकोर्ट में पहली जमानत
देश भर में पहली जुलाई से तीन नए आपराधिक कानूनों को अमल में लाते हुए पुराने कानूनों को खत्म कर दिया गया है। पुराने कानूनों में भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 30 जून तक लागू रहे। इन कानूनों के तहत चल रहे पुराने मामले पुराने कानून के तहत ही निपटाए जाने हैं।वहीं, नए कानूनों के तहत दर्ज होने वाले CASE नए संदर्भ में निपटाए जाने हैं,नए कानूनों के तहत दर्ज FIR में हिमाचल प्रदेश में हाईकोर्ट की तरफ से मामले की सुनवाई के बाद ये पहली जमानत है।