Loksabha Election Himachal Pradesh || सुधीर शर्मा ने कहा कि CM दूसरी बार 1500 रुपये का फॉर्म भरवाकर महिलाओं को दिया जा रहा धोखा
भाजपा के संकल्प पत्र में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग करेगी मोदी सरकार
Loksabha Election Himachal Pradesh || हिमाचल और देश की महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का विजन रखा गया है। इसके तहत केंद्र सरकार देश और प्रदेश के सभी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग करेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल से लेकर किसी भी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की ब्रांडिंग भाजपा सरकार करे
Loksabha Election Himachal Pradesh || सुधीर शर्मा ने कहा कि CM दूसरी बार 1500 रुपये का फॉर्म भरवाकर महिलाओं को दिया जा रहा धोखाभाजपा के वरिष्ठ नेता (bjp senior leader) सुधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार दूसरी बार 1500 रुपये का फॉर्म भरवाकर महिलाओं को धोखा देने की कोशिश कर रही है।नया फॉर्म (new form) शर्तें तय करता है, पात्र महिलाओं की संख्या कम करने का प्रयास करता हैl पहले भी महिलाओं के फॉर्म भरवाए गए थे, लेकिन 14 महीने बाद भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए. बुधवार को धर्मशाला से जारी एक वीडियो बयान में सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये की झूठी गारंटी दी थी. इससे पात्र महिलाओं (women) की संख्या में और कमी आएगी।
सुधीर शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि सरकार के पास पात्र महिलाओं का डेटा (data) तक नहीं है. हालांकि हिमाचल की महिलाओं ने सरकार से किसी पैसे की मांग नहीं की.पहले तो सरकार इस योजना (scheme ) से अपना पल्ला झाड़ती रही, लेकिन बाद में जब जनता का दबाव पड़ा तो लाहुल को प्रदेश में सबसे कम संख्या वाला स्थान चुना गया, जिसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। होना तो यह चाहिए था कि सरकार चुनावी वादे के मुताबिक पहली कैबिनेट (frist cabinet) में इस योजना का शिलान्यास करती, लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसा नहीं किया. अब जब देश में लोकसभा के साथ-साथ हिमाचल में भी उपचुनाव हैं तो सरकार दूसरी बार फॉर्म भरने की बात कर रही है।Himachal Pradesh: BJP candidate from Dharamshala Sudhir Sharma criticized CM Sukhvinder Singh Sukhu on the issue of women's pensions says, "The Congress government is trying to deceive women by making them fill out the pension form for the second time for ₹1500." pic.twitter.com/IijQJtoGzd
— IANS (@ians_india) April 17, 2024
नए फॉर्म में कई शर्तें हैं, भारतीय महिलाएं मेहनती होती हैंl भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल और देश की महिलाओं (womens) को अपने पैरों पर खड़ा होने का विजन रखा गया है। इसके तहत केंद्र सरकार देश और प्रदेश के सभी स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग करेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल से लेकर किसी भी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की ब्रांडिंग (branding) भाजपा सरकार करेगी। सुधीर शर्मा ने कहा, ''यह मोदी की गारंटी है.नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री (prime minister) के रूप में शपथ लेंगे।