Success Story || 42 साल की मां ने अपने 24 साल के बेटे के साथ पास की PCS की परीक्षा, दोनों एक साथ बने अफसर
Bindu & Vivek : Mother & Son Clear PCS Exam in Kerala Together ||
Success Story || अगर दिल में अपने मुकाम (aim ) को हासिल करने की चाह हुआ और उसके प्रति लगन हो तो उम्र (age) भी कभी बाधा नहीं बन सकती। आज हम आपको एक ऐसी सफल कहानी (success story) से रूबरू करवा रहे हैं। जिस सफल कहानी (success story) के बारे में हम बताने जा रहे है जिससे सुनकर आप भी सफलता (success ) की राह पर चल पड़ेंगे। जिसमें मां बेटे ने एक साथ पास की PCS की परीक्षा (examination ) की है। दोनों एक साथ अफसर (officer) बन गए है तो आइए जानते है इनकी सफलता की कहानी के बारे में..
केरल राज्य (kerla state) में तमाम बेड़ियां तोड़ एक मां ने गजब कीर्तिमान (record ) रचा कर सबको हैरान (surprise ) कर दिया है। 42 साल की मां ने अपने 24 साल की बेटे के साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और एक साथ ही उसे पास कर किर्तिमान (record ) स्थापित कर लिया है। इससे पहले मां-बेटे दोनों ने एक साथ पढ़ाई (study) शुरू की थी, और दोनों ने साथ ही परीक्षा (examination ) पास भी की और दोनों अधिकारी बन गए। बताया जा रहा है कि दोनों मां-बेटे केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। मां का नाम (mother's name) बिंदू और उनके बेटे (son) का नाम विवेक है। विवेक ने इस उपलब्धि पर मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ''हमने साथ में कोचिंग क्लास लीं थी जिसकी उन्हें काफी मदद मिली।
उन्होंने बताया कि उनकी मां की वजह से यह सफलता (success) उन्होंने पाई है और उनके पिता ने उनके लिए सुविधाओं (facilities) का प्रबंध किया। विवेक ने कहा हमें हमारे शिक्षकों से ढेर सारी प्रेरणा (motivation ) मिलिम हमने साथ में पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि साथ में कामयाब (success) हो जाएंगे। हम दोनों बहुत खुश हैं.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां बिंदू ने बेटे विवेक को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित (encourage ) करने का अनोखा तरीका निकाला। विवेक जब दस साल का था तो बिंदू ने किताबें पढ़ना (reading books) शुरू कर दिया ताकि उन्हें देखकर वह पढ़ाई करने लगे। इसका परिणाम यह हुआ कि बेटे के साथ-साथ मां की भी पढ़ाई (study)शुरू हो गई और दोनों ने आखिर पीएससी परीक्षा पास (pass psc exam) कर यह सफलता हासिल कर ली।
मां-बेटे ने इन पदों के लिए परीक्षाएं पास कीं
पुख्ता जानकारी के अनुसार , बिंदू ने लोअर डिवीजनल क्लर्क परीक्षा (lower divisional clerk examination) 38वीं रैंक के साथ पास की है जबकि उनके बेटे विवेक ने लास्ट ग्रेड सर्वेंट टेस्ट 92वीं रैंक के साथ पास किया है और दोनों की नौकरी एक साथ लग गई।
केरल में इन पदों के लिए क्या है आयु सीमा
केरल राज्य की अगर बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष (40 years) निर्धारित है लेकिन विशेष श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रबधान है। ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट है। जबकि एससी-एसटी (SC&ST) और विधवा उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट का प्रावधान है। वहीं, मूक बधिर और नेत्रहीनों के लिए यह छूट 15 वर्ष की है और दिव्यांगों को इन पदों आयु सीमा (age limit) में 10 साल की छूट दी जाती है। बिंदू को आयु सीमा में छूट मिलने से नौकरी पाने में आसानी हुई।