Shark Tank India || सिर्फ ₹2000 लगाकर खड़ी कर दी एक करोड़ की कंपनी, 'नकली बाल' से हर महीने लाखों में कमाई

अब शार्क टैंक इंडिया के मंच से मिली एक और डील

Shark Tank India || एक सफल व्यवसायी बनने के लिए सफल बिज़नेस आइडिया चाहिए होता है। कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस आइडिया के दम पर एक छोटे सी यात्रा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। देश में ऐसे कई उदाहरण है जिन्होंने अपने हुनर से अपने  टैलेंट से और अपने व्यावसायिक कौशल से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
Shark Tank India ||  सिर्फ ₹2000 लगाकर खड़ी कर दी एक करोड़ की कंपनी, 'नकली बाल' से हर महीने लाखों में कमाई

Shark Tank India ||  एक सफल व्यवसायी (successful entrepreneur) बनने के लिए सफल बिज़नेस आइडिया (business Idea) चाहिए होता है। कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस आइडिया (business Idea) के दम पर एक छोटे सी यात्रा से बड़ा मुकाम (achievement ) हासिल कर सकता है। देश में ऐसे कई उदाहरण है जिन्होंने अपने हुनर से अपने  टैलेंट (talant) से और अपने व्यावसायिक कौशल से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसे व्यक्तियों के लिए कुछ ऐसे मंच है जो एक सशक्त मंच (plateform) प्रदान करते हैं। ऐसा ही एक मंच है शार्क टैंक इंडिया।

शार्क टैंक इंडिया (shark tank India) के सीजन 3 में कैंपस स्पेशल एपिसोड में 24 साल की शैली बुलचांदनी (Shelly Bulchandani) जब पहुंची तो उन्होंने सबको अपने प्रोडक्ट की प्रेजेंटेशन से हैरान कर दिया। सिर्फ 24 साल की शैली अपने बिजनेस को लेकर जिस तरह से कॉन्फिडेंस ( confident) दिखीं उन्होनें सभी शार्क्स का दिल जीत लिया।  सोफिआ गर्ल्स कॉलेज (Sophia Girls College) से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (computer application) की डिग्री लेकर पास आउट हुई शैली नकली बाल बेचकर हर महीने लाखों की कमाई करती है। 

सिर्फ 2 हजार लगाकर शुरू की कंपनी

शैली ने पढ़ाई के बाद एक सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) में इंटर्नशिप की थी इसके बाद उन्होंने अपना व्यवसाय करने के बारे में सोचा। काम सीखने के दौरान उन्हें लगा कि वो इस काम के लिए नहीं बनी है। शुरुआत से ही उन्हें स्टाइलिंग (styling) और स्टाइलिश (stylish) रहने का शौक था, इसलिए उन्होंने इसी को अपना करियर ऑप्शन चुनने का फैसला किया। शैली ने हेयर एक्टेंशन का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और (The Shell Hair ) की शुरुआत की।

हेयर एक्सटेंशन कंपनी को मिला अमन गुप्ता का मिला साथ

शार्क टैंक इंडिया में पहुंची शैली ने बताया कि उन्होंने अपनी 2000 रुपये की पॉकेटमनी (pocket money) लगाकर हेयर एक्सटेंशन का काम शुरू किया। 2 हजार लगाकर आगरा से बाल मंगवाए। फिर खुद उन बालों से एक्सटेंशन (extension) का काम करना शुरू किया।उन्होंने कुछ ही महीनों में अच्छी सेल( good sale) की जिस कारण वह आगे बढ़ती रही।

शैली ने शार्क टैंक इंडिया (shark tank India) में 3 फीसदी इक्विटी के लिए 30 लाख रुपये का निवेश मांगा था। शैली की कंपनी में निवेश के लिए अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और रितेश अग्रवाल ने बोली लगाई थी। जहां अमन और अनुपम ने 30 लाख (thirty lakhs) के एवज में 3 फीसदी इक्विटी की डिमांड की तो वहीं रितेश अग्रवाल ने 6 फीसदी इक्विटी के बदले 60 लाख रुपये ऑफर किए।  हालांकि शैली ने बोट के को फाउंडर अमन गुप्ता का ऑफर (offer) लेकर डील पक्की कर ली। इस तरह शैली इस डील के साथ आगे बढ़कर अपना व्यवसाय (business)का विस्तार करेगी। इस तरह से आप भी अपने हुनर और प्रोडक्ट( products) के दम पर आगे बढ़ सकते हैंl

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर