मतदान ड्यूटी में अनुपस्थित 425 शिक्षकों को राहत: बीएसए ने वेतन बहाली के दिए आदेश, जल्द खातों में आएगा रुका हुआ पैसा
लोकसभा चुनाव के समय (poling party) रवानगी स्थल पर अनूपस्थित पाए गए (basic) शिक्षा विभाग के 425 शिक्षक और कर्मचारियो के लिए राहत की खबर है। खबर है कि वेतन रोकने और कटौती मामले मे संगठन का धरना प्रदर्शन रंग लाया है। अब शिक्षकों के वेतन को लेकर आ गयी बड़ी खबर अब अकाउंट मे रुका हुआ पैसा आ जाएंगा।
आप भी पढ़िए कैसे आएगा पैसा
काफ़ी संख्या मे शिक्षकों ने कार्यालय मे उपस्थित होकर जबाब प्रस्तुत किया।जबकि बीमार अध्यापकों ख़ुद BSA के सामने डाक्टरी पर्चा और बीमारी हालात के साथ (present) हुए। बीएसए ने किसी प्रकार कि कार्यवाही ना करने का वादा किया कि ज़ब सब कुछ सामने है तो इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं बनता। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश बीईओ ने दिए गए थे लेकिन अब स्थानांतरण के बाद जाते समय तत्कालीन बीएसए समीर कुमार ने सभी 425 शिक्षक व कर्मचारियों के बेतन की बहाली को अनुमति प्रदान कर दी है,कहा कि तीन जून को जारी करण बताओ (notice ) का परीक्षण किया जा रहा है। उसके बाद आगे कि कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी,और भविष्य मे पुनरावृति पाए जाने पर अधिनियम 1951 के उलंघन की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय कार्यवाही के हुए थे आदेश
जिले कि दो लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना था।पोलिंग पार्टियों को रवानगी स्थल से ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री लेकर बूथों को जाना था और (basic)शिक्षा माध्यमिक शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी अनूपस्थित थे। जिसे निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने गंभीरता से लिया था और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए कार्यवाही के आदेश दिए थे। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद शिक्षकों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनका वेतन रोका गया तो आंदोलन किया जायेगा और उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है। I