NSG, SPG Commando Salary || कैसे बनते हैं NSG और SPG कमांडो, 90% लोगों को भी नहीं मिलती होगी इतनी सैलरी

NSG, SPG Commando Salary || कैसे बनते हैं NSG और SPG कमांडो, 90% लोगों को भी नहीं मिलती होगी इतनी सैलरी

NSG, SPG Commando Salary:  देश के प्रमुख लोगों की सुरक्षा करने के लिए कई सुरक्षा एजेंसिया काम कर रही हैं। इन्हीं में से दो सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसिया हैं। जिसमें नेशनल security गार्ड्स (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG)। प्रधानमंत्री के साथ NPG कमांडो के साथ साए की तरह रहते हैं। जबकि NSG कमांडो का काम वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तियों को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करना है। NSG और SPG कमांडो यूनिट के जवान और अधिकारी भी सैलरी के मामले में इसरो प्रमुख से मुकाबला करते हैं। आइए जानें कि NSG और SPG कमांडो को कितनी सैलरी मिलती है।

NSG and SPG commando salary scale

SPG में इंस्पेक्टर या राज्य पुलिस से आने वाले व्यक्ति को security ऑफिसर का रैंक मिलता है। इसमें ग्रेड पे- 4600 और 4800 रुपये, पे बैंड- 9300 रुपये है। वहीं, सब इंस्पेक्टर को मूल विभाग में security ऑफिसर की रैंक मिलेगी। इसका पे स्केल ग्रेड पे 4200 है और पे बैंड 9300-34800 है। NSG, SPG की तरह कमांडो और अफसर राज्य पुलिस, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स और सेना से भर्ती होते हैं। NSG में एक निश्चित अवधि के बाद उन्हें उनके मूल कैडर और विभाग में वापस भेज दिया जाता है। भी, वे अपने मूल कैडर या विभाग की रैंक के अनुसार ही वेतन पाते हैं।

How much does an NSG commando earn?

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो को 84,236- 239,457 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा 153- 16,913 रुपये बोनस और कई तरह के भत्ते मिलते हैं. कुल मिलाकर SPG कमांडो को हर महीने 84,236 से 244,632 रुपये सैलरी मिलती है. साथ में ऑपरेशन ड्यूटी करने वाले कमांडो को हर साल 27800 रुपये और नॉन ऑपरेशन ड्यूटी पर 21225 रुपये मिलते हैं. NSG प्रमुख होते हैं जिनकी मासिक आय दो से तीन लाख रुपये के बीच होती है। इसके अलावा, अतिरिक्त महानिदेशक का वेतन डेढ़ से दो लाख तक होता है, जबकि इंस्पेक्टर जनरल का वेतन एक लाख 35 हजार से डेढ़ लाख तक होता है। वहीं, NSG के डिप्टी इंस्पेक्टर को प्रतिमाह 25 हजार से 35 हजार रुपये मिलते हैं। ड्रेस भत्ता अलग-अलग है।

NSG में ग्रुप कमांडर को 25 हजार से एक लाख रुपये प्रति महीना, स्क्वॉड्रन कमांडर को 90 हजार से एक लाख रुपये प्रति महीना और टीम कमांडर को 80 से 90 हजार रुपये प्रति महीना वेतन मिलता है। NSG और SPG कमांडो को उनके कार्यक्षेत्र और कर्तव्यों के अनुसार अलाउंस भी मिलता है। इसके अलावा, रहने के लिए तमाम तरह की करी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जैसे आवास।

यह भी पढ़ें ||  बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक

सुपर स्टोरी

Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद Aadhaar Card After Death || मौत के बाद आधार कार्ड का क्‍या होगा? जानिए कैसे करें सरेंडर या बंद
Aadhaar Card After Death ||  अगर आपके पास वर्तमान में Aadhar card नहीं है, तो बहुत से महत्वपूर्ण काम बीच...
Google Pay || 4 जून के बाद काम नहीं करेगा Google Pay, ऐप इस्तेमाल करने वाले जान लें जरूरी बात
बम की धमकी देने पर क्या मिलती है सजा? कभी गलती से भी ना दें किसी के साथ ये मजाक
भई वाह! ये 8 देश देते हैं 5000 रुपए से भी कम में विदेश घूमने का मौका, कम पैसों में कर आएं दुनिया की सैर
Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट, Congratulations
अपने बच्चों पर उम्र के हिसाब से जरूर सिखा दें यह जरूरी काम, भविष्य में बनेगा बेहतरीन जीवन
3500 रुपये लीटर बिकता है इस जानवर का दूध, सिर्फ लखपति ही खरीद सकता है पनीर, हर किसी की नहीं औकात
IAS Success Story || बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देगी यह खूबसूरत IAS, महज 23 साल की उम्र सीएम ऑफिस में मिली नियुक्ति
Success Story || मां-बेटी की 7 मशहूर जोड़ियां, मिलकर चला रहीं करोड़ों का बिजनेस