EPFO Higher Pension Scheme: नई दिलली: देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आने वाले लोगों को अधिक पेंशन (Higher Pension) का लाभ देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नवंबर 2022 में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। इस फैसले के आधार पर नियमों (Rules) में बदलाव किए गए और हाई पेंशन (High Pension) का फायदा पेंशनर्स तक पहुंचाया गया। अब तक हजारों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। वहीं जल्द ही 1.65 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
संसद में सरकार ने दी जानकारी
केंद्र सरकार ने संसद (Parliament) में बताया कि हाई पेंशन (High Pension) से जुड़े 21,885 पेमेंट ऑर्डर (Payment Orders) जारी किए जा चुके हैं। EPFO ने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, और 1.65 लाख लोगों (1.65 Lakh People) को इस योजना के तहत पात्र माना गया है। इन लाभार्थियों को अधिक पेंशन पाने के लिए अतिरिक्त राशि (Additional Amount) जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
EPS-95 के तहत मिलेगा लाभ
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने लोकसभा (Lok Sabha) में जानकारी दी कि ईपीएफओ (EPFO) को कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (EPS-95 – Employees’ Pension Scheme 1995) के तहत हाई पेंशन के लिए कुल 17,48,768 आवेदन (Applications) मिले हैं। इनमें से 28 जनवरी 2025 (28 January 2025) तक 1,65,621 मामलों (Cases) में डिमांड नोटिस जारी किए जा चुके हैं, जिससे पात्र सदस्यों को अतिरिक्त राशि जमा (Extra Amount Deposit) करने के लिए कहा गया है। अब तक 21,885 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Orders) जारी किए जा चुके हैं। सरकार ने बताया कि शेष मामलों के समाधान पर निगरानी (Monitoring) रखी जा रही है और प्रक्रिया को तेज करने के लिए स्थानीय अधिकारियों (Local Authorities) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
EPS-95 क्या है?
ईपीएफओ (EPFO) समय-समय पर लोगों की जरूरत के अनुसार पेंशन योजनाएं (Pension Schemes) लाता रहता है। वर्तमान में देश में न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) और यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (Universal Pension Scheme) जैसी योजनाएं संचालित हैं। इसी तरह, ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) के तहत 1995 में EPS-95 योजना (EPS-95 Scheme) शुरू की गई थी।
इस योजना में 58 वर्ष से अधिक उम्र के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को पेंशन देने का प्रावधान किया गया था। नौकरी के दौरान EPFO में जो पैसा जमा किया जाता है, उसका एक हिस्सा भविष्य निधि खाते (Provident Fund Account) में जाता है, जबकि एक निश्चित हिस्सा पेंशन खाते (Pension Account) में जमा होता है। यह धनराशि समय के साथ बढ़ती है और इसी आधार पर सरकार (Government) पेंशन प्रदान करती है।