WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

सिर्फ यही व्यक्ति अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं भारत का तिरंगा, आम आदमी ऐसा करेगा तो होगी जेल

Indian National Flag: अपनी गाड़ी के आगे देश का झंडा लगाने से पहले जान लिजिए नियम: फोटो: PGDP

नई दिल्ली: कभी-कभी जानकारी न होने के कारण लोग बड़ी गलतियां कर बैठते हैं। आपने देखा होगा कि कई लोग अपनी गाड़ियों के आगे तिरंगा (Tricolor) लगाकर घूमते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम आदमी (Common people) के लिए राष्ट्रीय प्रतीकों (National symbols) का इस्तेमाल करना नियमों के खिलाफ हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति (Person) ने ऐसा किया तो उसके लिए भारत सरकार ने जुर्माना (Fine) और सजा (Punishment) का  प्रबधान रखा हुआ है।

तिरंगे को लेकर क्या हैं नियम?

आम लोग (Common people) अपने घरों (Homes), दफ्तरों (Offices) या फैक्ट्रियों (Factories) में तिरंगा (Tricolor) फहरा सकते हैं। हालांकि, तिरंगे (Tricolor) का इस्तेमाल करने के कुछ खास नियम (Rules) हैं। राष्ट्रीय ध्वज (National flag) का उपयोग आप किसी वस्तु (Object) को बांधने या किसी चीज (Thing) को लेने में नहीं कर सकते। तिरंगे (Tricolor) को जमीन (Ground) या पानी (Water) से छूने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि किसी कार्यक्रम (Event) में टेबलक्लॉथ (Tablecloth) के रूप में भी तिरंगे (Tricolor) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

गाड़ी पर तिरंगा नहीं लगा सकते

भारत (India) में गाड़ियों (Cars) पर तिरंगा (Tricolor) लगाने का अधिकार सिर्फ कुछ विशेष व्यक्तियों (Special persons) को ही है। इनमें राष्ट्रपति (President), उप-राष्ट्रपति (Vice President), प्रधानमंत्री (Prime Minister), राज्यपाल (Governor), और कुछ अन्य सरकारी अधिकारी (Government officials) शामिल हैं। अगर इन लोगों (People) के अलावा कोई और व्यक्ति (Person) अपनी गाड़ी (Car) पर तिरंगा (Tricolor) लगाता है, तो उसे तीन साल तक की जेल (Jail) या जुर्माना (Fine) या फिर दोनों सजा (Punishment) हो सकती है।

अशोक स्तंभ  का इस्तेमाल और उसकी सजा

अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) का इस्तेमाल भी आम व्यक्ति (Common person) नहीं कर सकता। अगर किसी ने अपनी इच्छा से अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) का इस्तेमाल किया, तो उसे सजा (Punishment) हो सकती है। इस अपराध (Crime) के लिए व्यक्ति (Person) को दो साल की जेल (Jail) और पांच हजार रुपये तक जुर्माना (Fine) हो सकता है। कभी-कभी दोनों सजा (Punishment) भी सुनाई जा सकती है।

Next Story