Chanakya Niti In Hindi || दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है

Chanakya Niti In Hindi

Chanakya Niti In Hindi ||  सबको दोस्त बताने वाले लोग ऐसे लोगों को अपनी परेशानी ना बताए जो सबको अपना दोस्त बताते हैं। वो हर गलत और सही बात दोनों का समर्थन करते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Chanakya Niti In Hindi || दुख का जिक्र इन 5 लोगों से ना करें, कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है
Chanakya Niti In Hindi || Image credits ।। cenva

Chanakya Niti In Hindi ||  'दुख बांटने से हल्का और सुख बांटने से गहरा होता है', । Acharya Chanakya ने कहा कि सभी के साथ दुख बांटने से आपकी समस्याएं और भी गंभीर हो सकती हैं। दरअसल, हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो बहुत विशिष्ट और निकट होते हैं। परेशानियों को उनसे साझा करने से बहुत अच्छे सुझाव और मार्गदर्शन मिलते हैं, लेकिन इनमें से कुछ आपके दर्द का कारण भी बन सकते हैं। Chanakya Niti In Hindi  ने एक नीति शास्त्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी समस्याएं कभी नहीं बतानी चाहिए। नीति शास्त्र में लिखी कई बातों को अपने जीवन में शामिल करना आपके जीवन को बेहतर बना सकता है। आइए पता करें कि किन लोगों से आपको अपनी परेशानी नहीं बतानी चाहिए।

Chanakya Niti In Hindi
सबको दोस्त बताने वाले लोग ऐसे लोगों को अपनी परेशानी ना बताए जो सबको अपना दोस्त बताते हैं। वो हर गलत और सही बात दोनों का समर्थन करते हैं। ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।  खुद से मतलब रखने वाले लोगों से दूर रहें Chanakya Niti In Hindi  के मुताबिक जो लोग मतलबी और स्वार्थी होते हैं उन्हें किसी के दुख से फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में उनसे अपनी परेशानी बातकर आप एक और दुख ले सकते है। 

जलन रखने या चिढ़ने वाले लोग​जिन लोगों के अंदर दूसरे को देखकर जलने की प्रवृत्ति होती है वैसे लोगों से भी अपना दुख कभी नहीं शेयर करें। भले ही वो आपके दुख सुन लेंगे लेकिन मन ही मन वो आपकी दशा पर खुश होंगे। जो लोग बहुत बातें करते हैं जो लोग बहुत ज्यादा बातें करते हैं उसे भी अपनी परेशानी ना बताएं। क्योंकि वो आपकी बातों को दूसरे के सामने तोड़ मरोड़कर पेश करेंगे। जिसमें से ज्यादातर झूठी होती है।  वैसे तो हंसी मजाक आपकी जिंदगी को आसान बना देता है। लेकिन कई बार लोग आपकी परेशाना को भी मजाक में लेने लगते हैं। ऐसे लोगों से अपने दुख का जिक्र ना करें जो हर बात को मजाक में उड़ाएं। 

close in 10 seconds