Devi Chitralekha || देवी चित्रलेखा की 20 साल की उम्र में हुई थी शादी, जानें कथावाचिका के पति क्या करते
न्यूज हाइलाइट्स
Devi Chitralekha || Devi Chitralekha का नाम उन कथावाचकों में आता है जिन्होंने काफी कम उम्र से ही कथा करनी शुरू कर दी थी. Devi Chitralekha फेमस कथावाचक और आध्यात्मिक वक्ता हैं. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. 19 जनवरी 1997 को हरियाणा के पलवल जिले के खंबी गांव में जन्मी Devi Chitralekha काफी कम उम्र में ही कथाओं से नाम कमा चुकी हैं.
Devi Chitralekha अक्सर इंटरव्यूज में अपने विचार रखती हैं जो लोगों को काफी काम आ सकते हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करती हैं. कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट के समय Devi Chitralekha से उनके पति के बारे में पूछा गया. Devi Chitralekha ने बताया, ‘मेरे पति ब्राह्मण परिवार से हैं और उनका नाम माधव तिवारी है. वह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के अरुण तिवारी के सुपुत्र हैं.’ आखिर माधव तिवारी करते क्या हैं, अब यह बात भी कई लोग जानना चाहेंगे. तो आइए जानते हैं कि माधव तिवारी करते क्या हैं? माधव तिवारी के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह म्यूजिक बाने वाली कंपनी और एक स्टूडियो के फाउंडर हैं. साथ ही वह श्रीराधेगोविंद प्रभु के सेवक भी हैं.
Devi Chitralekha से जब पूछा गया आपकी मुलाकात पति से कैसे हुई तो उन्होंने बताया, ‘हम लोग कथा के माध्यम से मिले थे. वो मेरी कथा सुनते थे. जो मुझे बताया गया है कि उनके पिताजी की विशेष इच्छा थी कि हमारा बेटा है तो काश ऐसी ही कोई कन्या मिले.’ ‘उनके परिवार के द्वारा मेरे परिवार तक बात आई थी कि हमारी ऐसी इच्छा (दोनों की शादी) है, अगर आपको उचित लगे तो. कह सकते हैं कि उन्होंने मुझे चुना कि तुम जहां पर हो, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा. यह सब भगवान की कृपा से होता है.’
विज्ञापन