SBI Special Scheme || SBI की इस स्कीम में अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सिर्फ 730 दिन तक करना होगा निवेश!
SBI Special Scheme: एसबीआई के द्वारा अपनी एक स्पेशल एफडी स्कीम के तहत ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इसकी संशोधित ब्याज दर का रिटेल निवेसकों और एकमुश्त पैसा लगाने वाले निवेशकों को लाभ मिलेगा। इसमें ब्याज में इजाफे के बाद ये स्कीम निवेशकों को कम टेन्योर पर ज्यादा ब्याज को पेश किया जा रहा है। एसबीआई की स्पेशल एफडी की ब्याज दरों में संशोधन 15 मई 2024 से लागू है।
पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस स्कीम का नाम एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट हैं। जिसको बीते साल पेश किया गया था। निवेशकों को ज्यादा लाभ देने के लिए इस स्कीम को पेश किया गया था। अब ब्याज में इजाफे से जमाकर्ताओं को रेगुलर एफडी रेट्स से और भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त होगा।
बैेंक ने कितना बढ़ाई ब्याज दर
एसबीआई ने सर्वोत्त एफडी स्कीम के तहत जमाकर्ताओं की ब्याज में 75 बीपीएस का इजाफा किया है। अब एसबीआई सर्वोत्तम एफडी स्कीम के तहत बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज 2 साल के टेन्योर के लिए पेश कर रहा है। वहीं एक साल के टेन्योर के लिए सर्वोत्तम एफडी का ब्याज 7.10 फीसदी हो चुका है।
सीनियर सिटीजन को कितना होगा लाभ
सीनियर सिटीजन को जनरल निवेशकों की तुलना में सर्वोत्तम एफडी स्कीम के तहत 50बीपीएस ज्यादा ब्याज दिया गया है। ऐसे में सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 2 साल के टेन्योर पर 7.9 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा। वहीं एक साल के टेन्योर के लिए सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
सर्वोत्तम एफडी स्कीम में बल्क निवेशकों के लिए ब्याज
अगर आप 2 करोड़ या फिर उससे ज्यादा निवेश स्कीम में करते हैं तो इस एफडी स्कीम के तहत आम लोगों को एक साल के टेन्योर के लिए 7.30 फीसदी का ब्याज औप 2 साल के टेन्योर के लिए 7.40 फीसदी का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 1 साल के टेन्योर के लिए 7.80 फीसदी का ब्याज और 2 साल के टेन्योर के लिे 7.90 फीसदी का ब्याज मिलेगा।