Success Story || USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में बनाई 100 करोड़ की कंपनी, जानिये ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम की कहानी

 लोगों को स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ खाद्य पदार्थ प्रदान करती है कंपनी

आज के युवा पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ नौकरी  (job) करने के इच्छुक होते हैं। कुछ व्यवसाय (business)करने के इच्छुक होते हैं और कुछ इतने बड़े बिजनेस टाइकून (business

 Success Story || USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में बनाई 100 करोड़ की कंपनी, जानिये ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम की कहानी
Ahana Gautam Success Story in Hindi - Founder of Open Secret Startups.

Ahana Gautam Success Story || आज के युवा पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ नौकरी  (job) करने के इच्छुक होते हैं। कुछ व्यवसाय (business)करने के इच्छुक होते हैं और कुछ इतने बड़े बिजनेस टाइकून (business tycoon) बन जाते हैं कि बिजनेस जगत में अपना बड़ा नाम कर लेते हैं ।ऐसी कई सफलता की कहानियां है हमारे देश में जो पढ़ने और देखने को मिल जाती है। पढ़ाई करने के बाद अधिकांश लोगों का सपना होता है ठीक-ठाक नौकरी करना, वहीं अगर पढ़ाई आईआईटी (iit) या ऐसे ही किसी टॉप बिज़नेस स्कूल (business school)से की हो तो करोड़ों के पैकेज (package) की उम्मीद की जाती है। लेकिन ऐसे में भी कई लोग खुद का स्टार्टअप (startup)  या व्यवसाय शुरू करने की राह चुनते हैं।

आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, उन्होंने भी आईआईटी (IIT)और उसके बाद एक अच्छे बिज़नेस स्कूल (business school) से पढ़ाई की, उसके बाद एक अच्छे पैकेज वाली विदेश में नौकरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप (startup) शुरू किया और आज उनका स्टार्टअप करोड़ों का हो गया है।आज आपसे रूबरू करवा रहे हैं USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में 100 करोड़ की कंपनी बनाने वाली ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम से।

कौन है अहाना गौतम?

 Success Story || USA की नौकरी छोड़कर 30 साल की उम्र में बनाई 100 करोड़ की कंपनी, जानिये ओपन सीक्रेट की फाउंडर अहाना गौतम की कहानी
Ahana Gautam Success Story in Hindi - Founder of Open Secret Startups.
30 वर्षीय अहाना गौतम राजस्थान ( rajasthan) के भरतपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 2010 में आईआईटी बॉम्बे (iit Bombay )से केमिकल इंजीनियरिंग (machanical engeneering) में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका (usa) चली गयी और वहां उन्होंने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में दाखिला लेकर एमबीए (MBA) की पढ़ाई पूरी की। अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने कई जगह नौकरियां की। इस लिस्ट में जनरल मिल्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के नाम शामिल हैं।

अहाना को ऐसे आया नए बिज़नेस का आईडिया

जब अहाना अमेरिका (America )में थी नौकरी कर रही थी, तब उनका वजन बहुत बढ़ गया था। इसी दौरान वे अमेरिका में एक हेल्दी फूड (healthy food) बनाने वाले स्टोर में गयी, जहाँ उन्हें हेल्दी फूड की ज़रूरत समझ में आयी। उसी समय उन्होंने हेल्दी स्नैक्स का बिज़नेस करने की ठान ली। उसने उसी समय निर्णय लिए की वह इस जरूरत को अपना बिज़नेस बनाएंगी। इसके बाद अहाना भारत वापिस लौट आईं और अपने नए बिज़नेस (business )पर  काम करना शुरू (start)किया।

ऐसे शुरू हुआ Open Secret व्यवसाय

शुरुआत में जैसे हर किसी को अपना कारोबार (business) शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तो अहाना के साथ भी यही हुआ। अब उन्हें अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट(investment ) की ज़रूरत थी, तब उनकी माँ ने उनकी मदद की। इसके बाद अहाना ने मार्च 2019 में अपना Open Secret के नाम से स्टार्टअप शुरू किया। अहाना एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में काम कर चुकी थी, इसलिए रिफाइंड शुगर, मैदा आदि के बारे में उनके पास अच्छी नॉलेज थी। अहाना ने तय किया कि उनके बनाये प्रोडक्ट में ना मैदा होगा, ना ही पाम आयल और ना ही कोई प्रिज़रवेटिव  होंगे। इसी क्वालिटी के दम पर अहाना ने अपना कारोबार  करना शुरू किया और लोगों ने उनके प्रोडक्ट को बेहद ही पसंद किया। आज के समय में अहाना की कंपनी ओपन सीक्रेट का वैल्यूएशन (valuation) 100 करोड़ से भी ऊपर है। अहाना गौतम का जंक फूड फ्री हेल्दी स्नैक आइडिया बहुत ही जल्द हिट हो गया और आज एक बहुत बड़ी कंपनी बनकर उभरी है । अहाना गौतम की यह कहानी और भी युवाओं के लिए स्टार्टअप और अपना व्यवसाय (own business) शुरू करने के लिए प्रेरणा प्रदान करती है

यह भी पढ़ें ||  Hardik Pandya Comment On Natasa : तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पहला पोस्ट, हार्दिक पांड्या ने दिया रिएक्शन