ठूँजा साल वाली पक्की नौकरी की गारंटी देकर नौकरियां छीनना है वोट चोरी : जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा वर्तमान कांग्रेसनीत सुक्खू की सरकार सिर्फ झूठ और वोटो की चोरी के आधार पर ही बनी है। कांग्रेस के बड़े–छोटे सभी नेताओं ने कर्मचारियों से झूठ बोला और उनके वोटो की चोरी की। कांग्रेस ने ₹1500 देने के नाम पर हर महिला से झूठ बोला और उनके वोट की चोरी की। कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख रोजगार और 5 साल में 5 लाख वोटों की गारंटी देकर प्रदेश के युवाओं के वोटों की चोरी की। कांग्रेस ने दूध के दाम ₹100 किलो की गारंटी देकर किसानों के वोटों की चोरी की। कांग्रेस ने स्टार्टअप फंड की गारंटी देकर प्रदेश के युवा उद्यमियों के वोटों की चोरी की। कांग्रेस ने बागवानों द्वारा सब के दाम स्वयं तय करने की गारंटी देकर बागवानों के वोटों की चोरी की। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा की गारंटी देकर बीमार लोगों के वोटों की चोरी भी की। प्रदेश के लोगों की भावनाओं को खेलने और उनके साथ विश्वासघात करने का कोई भी मौका कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए नहीं छोड़ा।
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस ने सिर्फ वोटो की चोरी करके प्रदेश का जनादेश ही नहीं हथियाया बल्कि आज प्रदेश के विकास की राह में रोड़े भी अटका रही है। सुख की सरकार के ढाई साल का कार्यकाल निराशा से भरा ही रहा है। कर्ज के बोझ को बढ़ाने के अलावा सुक्खू सरकार ढाई साल से ज्यादा के समय में कुछ नहीं किया है। प्रदेश इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी सरकार के पास हिमाचल के बेहतर भविष्य की कोई योजना नहीं है। सरकार झूठ बोलकर सिर्फ अपना वक्त कट रही है।