skip to content

Himachal News: ट्रेन की चपेट में आने से व्य​क्ति की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal News ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में के मैहतपुर में एक व्य​क्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्य​क्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। मृतक की पहचान प्रीतम चंद पुत्र हुक्म रॉय निवासी रायपुर सहोड़ा के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं Railway Police  ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ये पता किया जा रहा है कि आखिर किस ट्रेन से हादसा पेश आया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मैहतपुर रेलवे ट्रैक किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में देख स्थानीय लोगों ने नजदीक मैहतपुर रेलवे स्टेशन को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक व्यक्ति की पहचान प्रीतम चंद के रूप में हुई है।