WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

हिमाचल की स्कूटी का UP के शामली में कर दिया चालान, जुर्माना राशि देख दंग रह गया मालिक

An image of featured content फोटो: PGDP

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हुआ है। जब से पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं उसके बाद लगातार पुलिस की ओर से अनोखे कारनामे भी किया जा रहे हैं।  हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक स्कूटी का चालान उत्तर प्रदेश के शामली में कर दिया गया है । इतना ही नहीं स्कूटी मालिक को ₹5000 का जुर्माना भी लगाया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक ऊना शहर के रहने वाले सिमरजीत सिंह को उसे समय फोन आया जब उनकी स्कूटी का अचानक उत्तर प्रदेश के शामली में चालान हो गया। चालान होने के बाद सिमरजीत सिंह को मोबाइल पर ₹5000 का स्कूटी चालान का मैसेज भी आ गया।

मैसेज देखा तो वह खुद भी हैरान रह गया जो स्कूटी कभी होना शहर से बाहर गई ही नहीं है उसका उत्तर प्रदेश में चालान कैसे हो सकता है । ऑनलाइन चालान में फोटो ट्रक की लगा दी गई है। लेकिन नंबर स्कूटी का लगाया गया है इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने शामली के संबंधित पुलिस थाना में फोन पर और लिखित तौर पर शिकायत भी भेजी हुई है ताकि चालान को दुरुस्त किया जाए। अन्यथा उन्हें ₹5000 की राशि भरनी पड़ेगी । यादि व चालान की रा​शि नहीं भरी तो उसी वारंट भी निकल सकता है।

हालांकि चालान पर साफ तौर पर ट्रक की फोटो लगाई गई है लेकिन बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार ट्रक के नंबर की वजह स्कूटी का नंबर कैसे लगा दिया गया है । वही ऐसे भी हो सकता है कि ट्रक चालक में फर्जी नंबर प्लेट लगाई हो ताकि पुलिस से चालान होने से बच सके। 

Next Story