Teachers Appointment || ​शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी बड़ी खुशखबरी, हिमाचल में जल्द होगी 3000 अध्यापकों की नियुक्तियां

अध्यापकों को मिलेगा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर

 प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि गत वर्ष में सरकार ने लगभग 526 नई नियुक्तियां

Teachers Appointment || ​शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी बड़ी खुशखबरी, हिमाचल में जल्द होगी 3000 अध्यापकों की नियुक्तियां

Teachers Appointment ||  ​शिमला:  प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की नियुक्ति (teacher appointment) को लेकर एक अहम फैसला लिया है। इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (education minister Rohit Thakur ) कहा कि गत वर्ष में सरकार ने लगभग 526 नई नियुक्तियां और 2323 पदोन्नति (promotion) की थीं। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही लगभग 3000 अध्यापकों (teachers ) की विभिन्न श्रेणियों में नियुक्तियां कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा शिक्षक और प्रशिक्षु अनुपात को लेकर भी जानकारी प्रदान की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षक और प्रशिक्षु अनुपात राष्ट्रीय स्तर से लगभग 3 गुना अच्छा है।

हिमाचल प्रदेश में यह अनुपात 10:1 (लगभग) है, जबकि राष्ट्रीय स्तर ( National level) पर यह 30:01 (लगभग) है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने  कहा कि सरकार ने गत वर्ष में लगभग 6000 भर्ती, प्रमोशन व रैगुलराइजेशन (regularisation) की हैं और अब शीघ्र ही 3 हजार शिक्षकों को और भर्तियां (appointment) की जाएंगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष में शिक्षा विभाग में जेबीटी पद पर 88, टीजीटी की 66 और सी एंड वी की 98 नई नियुक्तियां की गई थी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में टीजीटी के 898, जेबीटी के 1161 और शास्त्री की 193 कुल 2262 बैचवाइज तरीके से नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इसके अलावा कुल 2848 नियुक्तियां सीधी भर्ती (direct recruitment) के माध्यम से की जाएंगी, जिनमें टीजीटी के 889 पद, जेबीटी के 1766 पद और सी एंड वी के 193 (शास्त्री) पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों जिसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल है। स्कूल के 10,550 विद्यार्थियों और कालेज के लगभग 1000 टॉपर्स को टैब वितरित कर दिए गए हैं। 

2024-25 के शिक्षा सत्र से लागू संशोधित एक्टीविटी कैलेंडर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में राज्य प्रायोजित स्कॉरलशिप योजनाओं (scholarship planning) के कारण 23680 विद्यार्थियों को सीधा लाभ पहुंचा है। केन्द्र पोषित योजनाओं को मिलाकर गत वर्ष लगभग 81618 विद्यार्थियों को लाभ पहुंचा है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश में स्कूली स्तर पर लगभग 20 से 30 दिन के अतिरिक्त पढ़ाई करवाई जाएगी जिसका लाभ विद्यर्थियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 180 से 185 तक के सालाना शिक्षण दिवस (teaching days) को लगभग 210 दिनों तक बढ़ा दिया जाएगा। संशोधित एक्टीविटी कैलेंडर को 2024-25 के शिक्षा सत्र से लागू करने की योजना है और इसे इसी सत्र से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों में 40 हजार मॉडर्न डैस्क प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सभी स्कूलों में बनाए करियर काऊंसलिंग व गाइडैंस सैल

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास (allover development)के लिए  प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में (राजकीय उच्च विद्यालय/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक) करियर काऊंसलिंग व गाइडैंस सैल बनाए हैं जोकि सभी विद्यार्थियों को सभी विषयों पर काऊंसलिंग करते हैं और भविष्य में आगे उनको उनकी क्षमता व रुचि के अनुसार करियर चुनने में भी मदद मिलेगी। इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अपना करियर (carrier) चुनने का रास्ता आसानी से मिल जाएगा।

अध्यापकों को मिलेगा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अध्यापकों साथ-साथ वहां की अन्य सुविधा व स्टूडैंट के लिए वहां पर भविष्य के अवसरों पर भी ज्ञान (knowledge ) प्राप्त करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों व शिक्षकों (students and teachers)के सम्पूर्ण विकास और उन्नति के लिए काम कर रही है। अध्यापकों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में लगभग 200 अध्यापकों को सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय विजिट पर भेजा जा रहा है। इसी तरह 200 अध्यापकों को केरल व अन्य राज्यों में भी भेजा जाएगा। यह अध्यापक सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर (international level) के प्रौद्योगिकी शिक्षण के गुर सीखेंगे।

 

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर