Himachal Hindi News || हिमाचल प्रदेश के जिला साेलन के दायरे में आने वाले उपमंडल परवाणू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। जहां पर बीते दिन घर की सफाई करते सयम एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं युवक की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा पुत्र (30) सोमनाथ निवासी गांव पुरला सेक्टर तीन परवाणू दिवाली के दिन अपने घर में अपनी माता के साथ घर की साफ-सफाई कर रहा था। तीसरी मंजिल में सफाई करते हुए एक लंबा सरिये का टुकड़ा मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाइन को छू गया। इससे गोविंदा करंट लगने से झुलस गया।
उसकी मां भी उसे बचाते हुए करंट की चपेट में आ गई। दोनों को घायलवास्था में ईएसआई अस्पताल परवाणू का लाया गया। जहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां का प्राथमिक उपचार के लिए चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश, Himachal News In Hindi, Latest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेश, himachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार), Latest Himachal Pradesh News in Hindi,