Pangi Ghati Danik Logo

Himachal News: शख्स ने नशे में खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

An image of featured content फोटो: PGDP

Himachal News: सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक व्य​क्ति ने नशे की हालत में जहर खा लिया। जिस कारण उसकी उपचार के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि व्य​क्ति का उपचार चंड़ीगढ़ के 32 सेक्टर में जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उसकी मौत् हो गई। पुलिस ने मृतक व्य​क्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है।

उधर सोलन में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को व्य​क्ति को परवाणू अस्पताल से सूचना मिली की व्य​क्ति ने अंबोटा गांव में जहर खाया हुआ है। और उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। मृतक की पहचान कसौली के अंबोटा निवासी 48 साल का नरेश कुमार के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। 25 अगस्त को नरेश कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

Advertisement
Topics:
Next Story