Bribery Case Himachal || पंचायत सचिव 1200 रुपये की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार
जिला सोलन के बद्दी की किशनपुरा पंचायत में तैनात पंचायत सचिव को विजिलेंस की टीम ने 1200 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है
On
Bribery Case Himachal || 1200 रुपये देने पर ही उसे जन्म प्रमाण पत्र दिया जाएगा।लेकिन पहले तो उस व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन पंचायत सचिव अड़े रहे
बद्दी : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी की किशनपुरा पंचायत (panchayat) में तैनात एक पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया थाl किशनपुरा पंचायत का एक युवक अपने भाई का जन्म प्रमाण पत्र (certificate) बनवाने के लिए पंचायत सचिव मनीष कुमार के पास गया.आरोप है कि मनीष ने उसका जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate ) दो तो बनवा लिया, लेकिन उसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि 1200 रुपये देने पर ही उसे जन्म प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
सुपर स्टोरी
EPFO Minimum Pension: प्राइवेट जॉब करने वालों को मिलेगी मिनिमम 9000 रुपये पेंशन, जानिए अभी-अभी का लेटेस्ट अपडेट
EPFO Minimum Pension: हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है - यूनिफाइड...