Himachal News || करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
A Person Who Went To The Fields For Irrigation Died Due To Electric Shock
Himachal News || सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले चम्यावल में एक व्यक्ति काे करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। हादसा बीते दिन देररात का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगीन चंद निवासी गांव चम्यावल (अर्की) ने पुलिस को शिकायत दी कि 22 मार्च की रात उन्हें रमा वर्मा पत्नी वीरेंद्र कुमार वर्मा निवासी चम्यावल का शिमला से फोन आया कि उसके पति सिंचाई करने सुझाईला गए हैं।
उन्होंने फोन पर बताया कि यहां खेतों में बिजली की तार लगी है। ये खेत जीत राम निवासी सुझाईला के हैं। फोन पर बातचीत करते-2 उन्होंने जोर से चीख मारी और फिर बातचीत बंद हो गई। रमा ने उन्हें मौके पर जाकर पता करने को कहा। इस पर वह गांव के अन्य लोगों के साथ सुझाईला गए तो उन्होंने देखा कि वीरेंद्र कुमार जीत राम के खेत में पानी के बीच मुंह के बल गिरे थे। खेत में करंट के तार चारों तरफ लगे थे। करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी।सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...