Himachal Weather Alert: हिमाचल के इस जिले में बारिश ने मचाई तबाही, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
By Ranju Rana
On
Himachal Weather Alert: सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में वीरवार काे येलो अलर्ट के साथ कई जिलाें में भारी बारिश हो रही है। वहीं जिला सिरमौर में भारी बारिश के कारण काफी नुक्सान हुआ है। जिले के पांवआ साहिब में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। उधर एसडीएम पांवटा साहिब ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे। बारिश के बीच रास्ते बंद होने और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। पांवटा साहिब( Paonta Sahib) की अंबोया पंचायत के अटवाल गांव में खड्ड में मलबे की चपेट में आने से 70 वर्षीय रंगीलाल की मौत हो गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला सिरमौर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रात से ही भारी बारिश हो रही है। पांवटा साहिब उपमंडल में कई घरों में पानी घुस गया है। मलबे की चपेट में आने से एक कार भी बह गई है। ग्राम पंचायत पड़दूनी में भारी मलबा आने से 500 मीटर के आसपास लोगों की फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं, ग्राम पंचायत टोका नगला लिंक रोड के बीच बने पुल को क्षतिग्रस्त होने से कोटडी ब्यास से संपर्क टूट गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने बारिश के बीच लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। आपदा प्रबंधन नुकसान का जायजा ले रहा हैसुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...