Himachal Murder Case || हिमाचल में धारदार हथियार से नेपाली मूल के व्यक्ति का मर्डर, आरोपी की तलाश में नाकेबंदी
Nepali Origin Man Murdered in Shimla
Himachal Murder Case || अस्तानी गांव में दिला राम नामक व्यक्ति के बगीचे में कमल नाम का व्यक्ति काम करता था । बीते दिन शनिवार शाम लगभग 7 से 7:30 के बीच कमल की उसके साथ काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति से किसी बात पर बहस हो गई ।
Himachal Murder Case || शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के दायरे में आने वाले राजधानी शिमला (capital Shimla) के उपमंडल रोहडू (Subdivision Rohru) में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या की गई है। घटना शनिवार देररात (saturday late night) की बताई जा रही है। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही रविार सुबह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है। और आरोपी की तलाश की जा रही है।
सेबों के बगीचे में हुई नेपाली की हत्या
सुपर स्टोरी
Success Story: अलंकृता साक्षी बनी Google की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मिला 60 लाख का पैकेज
Alankrita Sakshi Success Story: भारत के बिहार राज्य के भागलपुर जिले के एक छोटे से गांव सिमरा की बेटी Alankrita...