Himachal News || 150 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, बुझा घर का 19 वर्षीय इकलौता चिराग
Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले ठियोग क्षेत्र में बीते दिन देररात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी (scorpio car) सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक घर का इकलौता चिराग था। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय कृष पुत्र राजेश निवासी नारकंडा के कंडियाली में नरेल गांव के रूप में हुई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हादसा फागू के थर्मटी से गदेवग सड़क पर पेश आया हुआ है। जहां पर एचपी 64 ए-5500 में गदेवग (Gadevag) की ओर जा रही थी। गाड़ी में युवक अकेला था। स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो लोग रात को ही मौके पर पहुंच गए और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत (Died) घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरी। इससे युवक के सिर पर गहरी चोटें आई और काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।सुपर स्टोरी
Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
25 Sep 2024 13:47:56
Bank Holiday List : सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...