Himachal News || हिमाचल में सरकारी नौकरी के नाम पर बड़ा फ्रॉड, दो युवकों से लूटे 8 लाख
Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला( shimla) वन विभाग में वनरक्षक( forest guard)लगाने की आड़ में दो युवकों के साथ धोखाधड़ी (Fraud)का मामला सामने आया हुआ है। शातिर ने दोनों युवकों से तकरीबन 863000 की ठगी की हुई है। युवक सरकारी नौकरी(govt.job) की आड़ में धोखाधड़ी की शिकार हुूए तो इस संबंध में दोनों युवकों ने न्यू पुलिस स्टेशन शिमला में अपनी शिकायत दर्ज करवाई हुई है । वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हुआ है।
वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत(arrest and custody) में लिया हुआ है आरोपी की पहचान दिलीप नेगी किननौर के रूप में हुई है जिसने दोनों युवकों को वन विभाग में वनरक्षक(forest guard) की नौकरी लगवाने की आड़ में तकरीबन ₹863000 की ठगी की हुई थी इसके बाद आरोपी के खिलाफ जब दोनों युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है मामले में शिकायत करने वाले युवकों की पहचान निशांत और रितिक रोहडू उपमंडल के चिरगांव के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक निशांत और रितिक ने सरकारी जॉब के लिए काफी समय प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन आखिरकार उन्हें ऐसा Agent मिला कि दोनों से लाखों की ठगी कर गया । युवकों के मुताबिक दोनों किराए के कमरे में न्यू शिमला में रहते हैं यहां पर ही दोनों की मुलाकात जब dilip singh negi से हुई तो उसने दोनों युवकों को वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी देने का झांसा दिया। दोनों के नाम पर फॉरेस्ट गार्ड(forest guard) का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी बनवा लिया और दोनों से तकरीबन 863000 की भी ले लिया।दोनों युवक जब अपॉइंटमेंट लेटर(appointment letter) लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो दोनों अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी निकले इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने की हुई है