Chamba Pangi News || पांगी के लूज पंचायत के उडै़णी गांव में पेयजल की आपूर्ति पड़ी ठप, मचा हाहाकार
Supply Of Drinking Water Stalled In The Pangi Luj
पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी व कड़ाके की ठंड के बीच पेयजल पाइप जाम होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। ग्राम पंचायत लूज के उड़ैणी गांव (Udaini village of Gram Panchayat Luj) में पिछले चार दिनों से सार्वजनिक पनिहारे में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से 28 परिवार के लोगों को समस्या पेश आ रही है। ग्रामीणों को बर्फ पिघलाकर मवेशियों को पानी पिलाना पड़ रहा है। वहीं खुद के इस्तेमाल के लिए सार्वजनिक पनिहारे में बूंद-बूंद टपक रहे पानी से करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। कड़ाके की ठंड व भारी बर्फबारी के बीच पेयजल लाइनें जाम हो चुकी हैं। जल शक्ति विभाग के पेयजल पाइप जाम व जगह-जगह से टूटने के कारण गांव में यह संकट पैदा हुआ है।
ग्रामीणों में नरेंद्र सिंह, भुप्रेन्द सिंह, जितेंद्र, कुलदीप, सौरव, विनोद कुमार, सुरेंद्र, शेर सिंह व काशी नाथ ने बताया कि लूज पंचायत के उड़ैणी गांव में सर्दियों के दौरान पानी की किल्लत रहती है। इसलिए लोगों ने विभाग से पहले ही मांग की थी कि गांव के लिए अलग ओपन पेयजल लाइन बिछाई जाए, जिससे ठंड से पाइप जाम भी होता है तो ग्रामीण उसे बहाल कर सकते हैं।विभाग ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के धरवास सेक्शन जेई जीवन सिंह (Dharwas Section JE Jeevan Singh) ने बताया कि लूज धरवास में तैनात कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए हुए है। उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण यह समस्या पेश आई हुई है। जहां से ग्रामीणों के सार्वजनिक पनिहारे के लिए पेयजल का स्त्रोत है वह ग्लेशियर प्वाइंट होने के कारण वहां पर हमेशा खत्तरा बना रहता है। ऐसे में जैसे ही मौसम साफ हुआ तो कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने बताया कि कल तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।