Himachal News: DFO की हालातों पर झुकी सुक्खू सरकार, इस्तीफे के बाद अब धर्मशाला किया गया तबादला
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पांगी क्षेत्र में तैनात जिला वन अधिकारी (डीएफओ) देवेंद्र सिंह डढ़वाल का तबादला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट ईको सिस्टम एंड क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट (KfW) में सहायक परियोजना निदेशक (एपीडी) के पद पर किया गया है। उनकी जगह डलहौजी के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) रवि गुलेरिया को पांगी का नया डीएफओ नियुक्त किया गया है। इस संबंध में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं।
डीएफओ के अवकाश को लेकर विवाद
डीएफओ देवेंद्र सिंह डढ़वाल (DFO Devendra Singh Dadhwal) को पारिवारिक परेशानियों (Family ) विशेष रूप से उनकी पत्नी की बीमारी के चलते बार-बार अवकाश लेना पड़ रहा था। इस वजह से पांगी एकता मंच ने यहां स्थायी डीएफओ की मांग की थी। उनका कहना था कि अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण पांगी के जंगलों में आग लगने जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने में समस्या हो रही थी।मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
पांगी एकता मंच ने यह मुद्दा मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के सामने उठाया था। सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारी की छुट्टियां रद्द कर दीं और उन्हें पांगी में ही तैनात रहने के निर्देश दिए। हालांकि, डढ़वाल ने अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया था।
धर्मशाला में नई तैनाती
डढ़वाल की परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने उनका तबादला धर्मशाला में किया है। अब वह वहां हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट ईको सिस्टम एंड क्लाइमेट प्रूफिंग प्रोजेक्ट (Himachal Pradesh Forest Eco System and Climate Proofing Project) के सहायक परियोजना निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। यह बदलाव वन विभाग के भीतर जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासनिक सुधार और वन संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम है।