Chamba Pangi News: पांगी में लोगों को विभाग ने बांट दिया एक्सपायर हो चुका रिफाइंड तेल
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को एक्सपायरी हो चुका रिफाइंड तेल वितरित कर दिया हुआ है। इस मामले में ग्राम पंचायत केरल के कवास गांव के करीब 7 परिवारों ने विभाग को लिखित शिकायत की गई है। जब लोगों ने इस संबंध में शिकायत की तो विभाग ने हरकत में आते ही जिन उपभोक्ताओं के पास एक्सपायरी डेट का रिफाइंड तेल वितरित हुआ है उसे वापस लेने का आश्वासन दिया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंत तक जब खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा केरल पंचायत के कवास गांव में राशन वितरित किया । इस दौरान 2023 को एक्सपायर हो चुका रिफाइंड तेल भी वितरित कर दिया ।
उपभोक्ताओं ने जब घर में जाकर रिफाइंड तेल का पैकेट पर अंकित की गई दिनांक देखा तो उस पर एक्सपायरी तिथि जुलाई अंकित की गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद विभाग द्वारा घाटी हर पंचायत के सेल्समैन को आदेश जारी किए हुए है। यदि किसी भी पंचायत में एक्सपायरी डेट का रिफाइंड व अन्य सामग्री वितरित हुई है तो उसे तुरंत वापस करें। इसको लेकर विभाग की ओर से ठेकेदार को भी आदेश दिए गए हैं यदि किसी पंचायत में एक्सपायरी रिफाइंड तेल या अन्य सामग्री वितरित हो गई है तो उसे ठेकेदार के माध्यम से वापस लाया जाएगा और 2024 के नए स्टॉक का राशन उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए निरीक्षक ग्रेड वन खाद्य आपूर्ति विभाग पांगी सुरेंद्र राठौर ने बताया कि इस मामले में कवास गांव के तकरीबन सात लोगों ने उनके पास शिकायत की हुई थी । किलाड़ के मुख्य स्टोर में सभी पेटियां एक साथ होने की वजह से 2023 सप्लाई उपभोक्ताओं के पास पहुंच गया है उन्होंने बताया कि अब विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से वर्ष 2023 वाला स्टॉक वापस मंगवा लिया है। और उन्हें वर्ष 2024 की सप्लाई दी जाए