Chamba Pangi News : डिजिटल राशन कार्ड बनवाने के लिए किलाड़ में लोगों की भीड़
Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में इन दिनों खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जब से राशन कार्ड को लेकर सरकार द्वारा बदलाव किया गया है उसके बाद लोग लगातार अपना डिजिटल राशन कार्ड बनवाने के लिए विभाग के कार्यालय का रुख कर रहे हैं।
Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में इन दिनों खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जब से राशन कार्ड को लेकर सरकार द्वारा बदलाव किया गया है उसके बाद लोग लगातार अपना डिजिटल राशन कार्ड बनवाने के लिए विभाग के कार्यालय का रुख कर रहे हैं।
पांगी घाटी के 19 पंचायत के लोग
पांगी घाटी के 19 पंचायत के लोग इन दिनों अपना डिजिटल राशन कार्ड बनवाने के लिए मुख्यालय किलाड़ पहुंच रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि डिजिटल राशन कार्ड बनवाने का यह प्रक्रिया यदि हर पंचायत में करवाया जाए तो लोगों को मुख्यालय किलाड़ नहीं आना पड़ेगा। वही पांगी घाटी में सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और लोग अपने 6 महीने का राशन का कोटा जमा कर रहे हैं। लेकिन जिस परिवार के पास डिजिटल राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार की ओर से हर कार्य को प्रदर्शित करवाने के लिए हर परिवार का डिजिटल राशन कार्ड बनवाया जा रहा है और इस डिजिटल राशन कार्ड के माध्यम से लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है। वही पांगी घाटी में अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन अधिकतम लोगों को अभी तक राशन नहीं मिला हुआ है। जिसका मुख्य कारण यही है कि उन लोगों का डिजिटल राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। हालांकि कुछ एक पंचायत सचिवों द्वारा अपने पंचायत में ही लोगों का डिजिटल राशन कार्ड बनवाया जा रहा है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए किलाड़ का रुख करना पड़ रहा है
लेकिन अधिकतम पंचायत के लोगों को अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए किलाड़ का रुख करना पड़ रहा है लोगों ने विभाग से मांग की है कि यदि डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की यह प्रक्रिया हर पंचायत में करवाया जाए तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। पांगी वासियों में मानसिंह, देवराज, दीपक, संजय, रोहित, शिवकुमार, देवेंद्र, मानसिंह वह पवन कुमार ने बताया कि पांगी घाटी के कुछ एक ही पंचायत में डिजिटल राशन कार्ड बनवाया जा रहे हैं लेकिन वहां भी इंटरनेट की दिक्कत होने के कारण उन्हें भी किलाड़ का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से मांग की हुई है कि जिन पंचायत में इंटरनेट की सुविधा है वहां पर डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े
दिन