Online Patwar Office: हिमाचल वासियों के लिए राहत भरी खबर, अब पटवारघर जाने की जरूरत नहीं, हस्ताक्षर सहित घर बैठे आनलाइन मिलेंगे दस्तावेज


नई व्यवस्था के तहत अब ये दस्तावेज डिजिटल रूप में ही प्रमाणित (सर्टिफाइड) होंगे और इन पर ऑनलाइन ही पटवारी का हस्ताक्षर भी होगा। यानी आपको ना तो लाल स्याही से नाम जुड़वाने की झंझट होगी और ना ही चक्कर लगाने होंगे। यह सब कुछ एक क्लिक में आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा।
हिमाचल में यह है राजस्व विभाग बना रहा नया मॉड्यूल
राजस्व विभाग की ओर से जल्द एक नया डिजिटल जमाबंदी मॉड्यूल तैयार कर रहा है। जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। और विभाग की ओर से इसे जल्द लाया जाएगा। जिससेे हिमाचल के लोगों के काम और आसान हो जाएंगे। जिसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके साथ ही इंतकाल मॉड्यूल भी विकसित किया जा रहा है, जिससे जमीन के मालिकाना हक में बदलाव की प्रक्रिया भी तेज़ और सरल हो जाएगी। दोनों मॉड्यूल को आपस में जोड़ने पर यह सुनिश्चित होगा कि इंतकाल सीधे जमाबंदी रिकॉर्ड में अपडेट हो जाए।
बचेगा समय और मेहनत, घटेगा भ्रष्टाचार
अब तक एक साधारण फरद (जमाबंदी कॉपी) या इंतकाल की नकल के लिए लोगों को कई दिन लग जाते थे। घंटों लाइन में लगना, छुट्टी लेकर दफ्तर जाना और पटवारखाने के चक्कर लगाना आम बात थी। नई व्यवस्था लागू होने पर यह सब कुछ बीते समय की बात हो जाएगी। लोग घर बैठे मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे, ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे और डिजिटल दस्तावेज डाउनलोड भी कर सकेंगे।