Himachal Crime News || चुनावों के बीच पुलिस ने बढ़ाई अपनी गश्त, नाकाबंदी के दौरान चरस व चिट्टे के साथ दबोचे युवक
Himachal Crime News || मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोक सभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने प्रदेश में लगातार गश्त बढ़ाई हुई है। वहीं इसी कड़ी में पुलिस ने जिला मेंडी में नाकाबंदी के दौरान तीन मामलों में दो आरोपियों को चरस व चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पहले दो मामलों में पुलिस ने 21.87 ग्राम चिट्टे के साथ 27 वर्षीय युवक व 1.081 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को दबोचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कल यानि 21 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक अन्य मामले में पुलिस ने 1682 अफीम के पौधे नष्ट किये गये हैं।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना औट की टीम ने नाकाबंदी के दौरान खूब राम निवासी गांव शरण तहसील सैंज जिला कुल्लू से 1.081 किलो चरस बरामद की है। दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर की टीम ने 27 वर्षीय प्रदीप कपिल निवासी अमृतसर पंजाब से 21.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद 21 मार्च तक एक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। तीसरे मामले में पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर पुलिस चौकी निहरी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बारठा में चार खेतों में लगाए गए 1682 अफीम के पौधे नष्ट किए।