Mandi News In Hindi: मंडी के जोगिंदरनगर में भीषण आग, दुकान समेत रिहायशी मकान जलकर राख

Mandi News In Hindi:  मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल जोगिंदरनगर में ढेलू में​ बीते दिन देररात को भीषण आग लगने की घटना सामने आई हुई है। इस घटना में दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान के साथ लगते एक घर भी […]

Mandi News In Hindi: मंडी के जोगिंदरनगर में भीषण आग, दुकान समेत  रिहायशी मकान जलकर राख

Mandi News In Hindi:  मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल जोगिंदरनगर में ढेलू में​ बीते दिन देररात को भीषण आग लगने की घटना सामने आई हुई है। इस घटना में दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दुकान के साथ लगते एक घर भी जलकर राख हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अ​ग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। और आग बुझाने में जुट गए।

हलांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं है। लेकिन पीडित  दुकानदार व परिवार का लाखों नुक्सान हुआ है। दुकान सोनू नाम के शख्स की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर जोगिंदरनगर पुलिस (Jogindernagar Police)ने मौके पर पहंच कर राहत ओर बचाव कार्य में सहयोग किया। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो एक बड़ी घटना भी घट सकती थी।

close in 10 seconds