Himachal News || हिमाचल में HRTC का बड़ा सड़क हादसा होने से टला, पेड़ से टकराई बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार
Bus Accident In Manudhar, Dharampur, Panic Among Passengers
Himachal News || हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सरकारी बस हादसे (HRTC Bus Accident) का शिकार हुई है. इस एचआरटीसी बस में कुल 40 लोग सवार थे. फिलहाल, घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं.
मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल धर्मपुर (Subdivision Dharampur) से मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही एक HRTC बस सड़क हादसे (HRTC Bus Accident) की शिकार हो गई है। हादसे में बस सड़क से बाहर चली गई है। गनीमत यह है कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित है। हादसे के दौरन बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस सड़क से बाहर निकली और पेड़ से टकराई तो बस में बैठे सभी सवारियों चीख-पुकार मच गई है। यदि सड़क के साथ पेड़ नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रह है।
ऐसे में हर दिन इस तरह के हादसों के कारण लोग सफर करने से पहले सोचने के लिए मजबूर हो रहे है। इस घटना के बाद सभी सवारियों चालक सीट के साथ लगते दरवाजे से बहार निकली हुई है उधर पुलिस व प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही मैकेनिकल स्टाफ मौके पर भेजा हुआ है। आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया कि बस स्किड होने के चलते जरा सड़क के बाहर निकल गई थी। सभी सवारियां सुरक्षित हैं।इससे पहले बीते सप्ताह 18 अप्रैल को भी मंडी जिले के धर्मपुर में चलती एचआरटीसी बस के पिछले चारों पहिये खुल गए थे. इस दौरान बस में सवार 18 लोगों की जान बाल-बाल बच गई थी. धर्मपुर के कोटला के पास नेरी में जैसे ही यह बस पहुंची थी तो पिछले वाले टायरों का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया.