Himachal News: 412 ग्राम चरस के साथ हिमाचल पुलिस ने दबोचे UP के दो युवक

 
412 ग्राम चरस के साथ हिमाचल पुलिस ने दबोचे UP के दो युवक 

Image caption: 412 ग्राम चरस के साथ हिमाचल पुलिस ने दबोचे UP के दो युवक 

कुल्लू: हिमाचल की खूबसूरत वादियां जहां पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं, वहीं नशे के सौदागरों के लिए भी यह एक हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। लेकिन कुल्लू पुलिस (Kullu Police) इन नशा तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है। इसी कड़ी में, मणिकर्ण थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरी पुलिस चौकी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने डुंखरा के पास एक नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले हर वाहन पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक कार (Car) वहां पहुंची। कार में सवार युवकों की संदिग्ध हरकतें करने लगा जहां से पुलिस को युवक के ऊपर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी के लिए कार को साईड लगावा दिया। और कार की चेकिंग शुरू कर दी।

तलाशी के दौरान युवक के कार से 412 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक व उसके एक अन्य सााथी को मौके पर  ही गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. कार्तिकेयन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक आरोपी की पहचान राहुल गंगवार (33), निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान आशुतोष मिश्रा (26), निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 20, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

Tags