Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रपंगी घाटी के करयूनी पंचायत के लिए तकरीबन 3 माह बाद एचआरटीसी सेवा बहाल हो गई है। वीरवार क़ो लोक निर्माण विभाग की ओर से एचआरटीसी को किलाड़ से करयूनी संपर्क मार्ग की फिटनेस रिपोर्ट सौंप कर शाम को 5:00 बजे चलने वाली HRTC सेवा को बहाल कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बर्फबारी के बाद करयूनी मार्ग में भारी भूस्खलन के चलते बड़े वाहनों के लिए मार्ग बाधित हो गया था। ऐसे में विभाग को बड़े वाहनों के लिए संपर्क मार्ग को बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगों में मानसिंह, पप्पू ठाकुर, प्रेम राज, बालवीर, अजय व पवन ने बताया कि तकरीबन तीन माह बाद करयूनी सेरी के लिए एचआरटीसी सेवा बहाल हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि वीरवार को विभाग की ओर से किलाड़ से सेरी करयूनी तक एचआरटीसी सेवा बहाल करने की फिटनेस रिपोर्ट सौंप दी गई है। HRTC सब डीपू किलाड़ के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि वीरवार को शाम 5:00 बजे करयूनी सेरी रूट पर चलने वाली बस सेवा को बहाल कर दिया गया है।