Himachal News || हिमाचल की महिला कबड्डी टीम बनी नैशनल चैम्पियन, जीता गोल्ड, CM सुक्खू ने दी बधाई
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || शिमला। हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। सिरमौर की पुष्पा राणा की अगुवाई में हिमाचल की टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम को 32-23 से शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ में मुकाबला काफी कड़ा रहा। स्कोर 12-12 की बराबरी पर था। दूसरे हॉफ में हिमाचल कबड्डी टीम की खिलाड़ी हरियाणा पर भारी पड़ीं। पुष्पा के दो सुपर रेड ने हरियाणा की टीम को चारों खाने चित कर दिया।
पुष्पा ने पहले सुपर रेड में 3 व दूसरे में 5 अंक प्राप्त किए। 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 34-23 से हराकर जीत दर्ज की और इसी के साथ हिमाचल की कबड्डी टीम नैशनल चैम्पियन बनी। जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान में नाटी डाली।
बता दें कि गोवा में चल रहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल की टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। लगातार 4 मैच में जीत दर्ज की। हिमाचल की टीम ने पहले मैच में महाराष्ट्र को 44-23, दूसरे में उत्तर प्रदेश को 52-22 और तीसरे मुकाबले में राजस्थान को 36-23 से मात दी। सेमीफाइनल में हिमाचल और पंजाब की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। हिमाचल की टीम ने पंजाब को 48-30 से हराया।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल की महिला कबड्डी टीम को गोवा में चल रहीं 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार भी हिमाचल की बेटियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम के अद्भुत जोश और उत्साह की सराहना करते हुए सभी को सफल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश, Himachal News In Hindi, Latest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेश, himachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार), Latest Himachal Pradesh News in Hindi,
विज्ञापन