Himachal Weather Update || बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट, पांगी में 1 फीट ताजा हिमपात, शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Weather Update || हिमाचल प्रदेश में बीते दिन शुक्रवार से मौसम ने करवट ली हुई है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह का भारी बारिश व उंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश में जहां शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ था। लेकिन शनिवार सुबह को प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी कर दिया हुआ है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
इस बारिश के कारण प्रदेश में ठंड में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। लोग की परेशानी बढ़ गई है। इसके आलावा शनिवार सुबह करीब 8 बजे तक पांगी किलाड़ में 1फीट के करीब बर्फबारी हुई है। वहीं उपरले क्षेत्रों में दो फीट के करीब ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, किन्नौर में बर्फबारी हुई है,
जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए बारिश और भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए दो मार्च को कुल्लू के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं जारी रहेगी।