हिमाचल के इस जिले में शराब के नशे में धुत्त हो अस्पताल पहुंची 2 महिला नर्स, वार्ड में ही करने लगीं उल्टियां, मचा हड़कंप

 
हिमाचल के इस जिले में शराब के नशे में धुत्त हो अस्पताल पहुंची 2 महिला नर्स, वार्ड में ही करने लगीं उल्टियां, मचा हड़कंप हिमाचल के इस जिले में शराब के नशे में धुत्त हो अस्पताल पहुंची 2 महिला नर्स, वार्ड में ही करने लगीं उल्टियां, मचा हड़कंप
Himachal News: ऊना। हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में है। खाने में कीड़े मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब अस्पताल से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। मंगलवार की रात, मरीजों की देखभाल के लिए जिम्मेदार दो महिला स्टाफ नर्सों को शराब के नशे में धुत पाया गया। हालत यह थी कि दोनों ने अस्पताल परिसर में ही उल्टियां कर दीं, जिससे वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया।

ड्यूटी पर नशे में थीं दोनों नर्सें, मची अफरातफरी

जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात की है। इनमें से एक नर्स मेडिकल वार्ड में, जबकि दूसरी सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में इस कदर थीं कि उन्हें अपनी ड्यूटी तक का कोई होश नहीं था। जब मरीजों के परिजनों ने उनकी यह हालत देखी तो अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्वास्थ्य कर्मियों का यह गैर-जिम्मेदाराना रवैया देखकर लोग भड़क उठे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मामला तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। बुधवार सुबह एक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया। यही कारण है कि इस गंभीर मामले की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंचने दी गई।

पहले खाने में कीड़े, अब नशे में नर्सें, व्यवस्था पर उठे सवाल

यह कोई पहला मामला नहीं है जब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही इसी अस्पताल के मेस के खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया था। अब शराब के नशे में धुत्त दो नर्सों के इस कांड ने अस्पताल की पूरी व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने लगाई फटकार, विधायक ने मांगी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के संज्ञान में भी लाया गया। सूत्रों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री ने इस घटना पर अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक नर्स उपमंडल स्तरीय अस्पताल से प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर ऊना में तैनात थी, जिसे इस घटना के बाद तत्काल प्रभाव से उसके मूल पदस्थापन पर वापस भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना पर ऊना से भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का अपने विभागीय अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। सत्ती ने मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को सार्वजनिक किया जाए, ताकि दोषियों की पहचान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

Tags