Himachal News: पंचतत्व में विलीन हुए नायक पुष्पेंद्र नेगी, पत्नी ने सलामी देकर किया विदा

सेना के जवानों की सलामी के साथ सैकड़ों लोगों ने नायक पुष्पेंद्र को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरा गांव गम में डूबा हुआ था। परिवार व रिश्तेदारों के रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि 19 डोगरा रेजिमेंट (19 Dogra Regiment)  में तैनात पुष्पेंद्र नेगी असम में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए थे।
 
पंचतत्व में विलीन हुए नायक पुष्पेंद्र नेगी, पंचतत्व में विलीन हुए नायक पुष्पेंद्र नेगी,

रिकांगपिओ : असम में ड्यूटी के दौरान बलिदान हुए सांगला तहसील की थैमगारंग पंचायत (Thamagarang Panchayat)  के थेमगारंग गांव निवासी 29 वर्षीय नायक पुष्पेंद्र नेगी सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव स्थित श्मशान घाट में किया गया। सेना के जवानों की सलामी के साथ सैकड़ों लोगों ने नायक पुष्पेंद्र को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरा गांव गम में डूबा हुआ था। परिवार व रिश्तेदारों के रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि 19 डोगरा रेजिमेंट (19 Dogra Regiment)  में तैनात पुष्पेंद्र नेगी असम में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गए थे।

जानकारी के अनुसार असम में तेज हवाओं के कारण पेड़ की टहनियों की चपेट में आने से उनका निधन हो गया। नायक पुष्पेंद्र अपने पीछे पिता महेंद्र नेगी, माता सरला देवी, पत्नी कीर्ति नेगी और छह वर्षीय बेटे एतिक को छोड़ गए हैं। थैमगारंग और पूरे किन्नौर जिला में शोक की लहर है। नायक पुष्पेंद्र की पार्थिव देह को असम से दिल्ली और फिर चंडीगढ़ लाया गया। वहां से सेना के वाहन से पार्थिव देह को पैतृक गांव थैमगारंग पहुंचाया गया, जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।