Himachal News || शख्स ने नेशनल हाइवे में डाल दिया बिस्तर, पत्थर-दुकान लगाकर किया बाधित

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में शिमला मटौर नेशनल हाइवे पर एक शख्स ने चारपाई लगाकर उसपर बिस्तर बिछा दिया है। यही नहीं चारपाई के आसपास पत्थर और चलती फिरती दुकान की रेहड़ी लगाकर हाइवे की एक लेन को बाधित कर दिया है। मामला शिमला मटौर नेशनल हाइवे पर बिलासपुर जिला में मंगरोट का है। हाइवे पर बिस्तर लगाने वाले शख्स राजनकांत ने हाइवे पर उस की भूमि का दावा किया है। हालांकि हाइवे की दूसरी लेन पर वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं।

अपनी जमीन वापस पाने को उठाया कदम || Himachal News ||

बता दें कि राजनकांत ने इससे पहले भी नेशनल हाइवे पर पत्थर और रेहड़ी लगाकर उसे रोका था। राजनकांत का आरोप है कि हाइवे पर आठ बिस्वा उनकी भूमि पाई गई है। जबकि संबंधित विभाग उनकी जमीन उन्हें वापस नहीं दे रहा है। जिसके चलते ही उन्हें मजबूर होकर अपनी भूमि पर इस तरह से कब्जा करना पड़ रहा है। राजनकांत ने बताया कि वह कई बार विभाग के चक्कर लगा कर उनसे अपनी जमीन वापस दिलवाने का आग्रह कर चुके हैं। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पीड़ित लंबे समय से कर रहा संघर्ष || Himachal News || 

राजनकांत का कहना है कि जब तब उन्हें उनकी जमीन का कब्जा नहीं दिया जाता, वह अपने प्रयास जारी रखेंगे। बता दें कि राजनकांत इससे पहले भी हाइवे पर निकली अपनी आठ बिस्वा जमीन को पाने के लिए पत्थर और दुकान लगाकर इसे बाधित कर चुके हैं। यह मामला काफी समय से चला आ रहा है, लेकिन राजनकांत को अब तक उनकी भूमि नहीं मिली है। वहीं राजनकांत द्वारा बिस्तर और पत्थर से हाइवे को बाधित करने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने पीड़ित परिवार को उनसे मिलने के लिए बुलाया है। अब देखना यह है कि एसडीएम से मिलने के बाद इस पीड़ित परिवार को उसका हक मिलता है या उनका संघर्ष जारी रहता है।

हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजनकांत के अनुसार मंगरोट गांव में उनकी माता के नाम पर 15 बिस्वा जमीन है, जिसमें से 8 बिस्वा जमीन पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कर दिया है। राजनकांत के अनुसार भूमि की पैमाइश में भी यह बात साफ हो गई है कि हाइवे में उनकी आठ बिस्वा जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। जिसे वापस पाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,