Himachal News || हिमाचल के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, राशन डिपुओं में सस्ते दाम पर मिलेंगे कोलगेट, चाय पत्ती सहित 21 उत्पाद
Himachal News || Big news for ration card holders of Himachal, 21 products including Colgate, tea leaves will be available at cheap prices in ration depots.
Himachal News || हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब प्रदेश में हर राशनकार्ड धारक को राशन की सस्ती दुकानों (डिपुओं) में नामी कंपनियों की चीजें दी जाएंगी। राशनकार्ड धारकों को डिपुओं में चाय से लेकर दंत मंजन तक 21 उत्पाद बाजार से दस फीसदी तक सस्ते मिलेंगे। यह उत्पाद सभी राशनकार्ड धारकों को एक बराबर दाम में मिलेंगे।
सभी राशनकार्ड धारकों के लिए दाम एक बराबर
मिलेंगी नामी कंपनियों की चीजें
बता दें कि प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है। इससे पहले कभी भी डिपुओं में किसी भी कंपनी के उत्पादों को सस्ती दरों पर नहीं बेचा गया है। बताया जा रहा है कि डिपुओं में इन 21 उत्पादों में से कुछ उत्पादों पर आठ फीसदी सब्सिडी रहेगी। जबकि, चाय पर दस फीसदी सब्सिडी रहेगी।
सस्ती दरों में मिलेंगी यह चीजें
राशन डिपुओं पर सस्ती दरों में मिलने वाले उत्पादों में चाय, शहद, आंवला हेयर आयल, रेड पेस्ट, च्यवनप्राश, लाल दंत मंजन, ओडोमॉस, हाजमोला जार, हनीटस कफ ड्रॉप हनी ऑरेंज जार, ओडोपिक स्कोरिंग बार,हाजमोला रेज बॉटल जार, बादाम हेयर आयल, सरसों आंवला हेयर आयल, बबूल टूथ पेस्ट, हनीटस कफ ड्रॉप जिंजर जार और रेड पेस्ट सेनिफ्रेस शामिल हैं।
मशीनों में लोड किए चीजों के नाम
हिमाचल प्रदेश स्टटे सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक राजेश्वर गोयल ने बताया कि राशन डिपुओं में मिलने वाली सभी चीजों के दाम मशीनों में लोड कर दिए किए हैं। जल्द ही इन्हें ऑनलाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड उपभोक्ताओं को यह सभी चीजें बाजार के मूल्यों से सस्ते दामों में दी जाएंगी।