Himachal Crime News || चंबा की युवती चिट्टे के साथ हुई गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस
Himachal Crime News || Chamba girl arrested with chitta, police reached on secret information
सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बददी के तहत पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फेस 3 मकान नंबर 421 की तालाशी करने पर 0.93 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित सीता कुमारी उर्फ तनु पुत्री स्व. रघु राम गांव बयाला डाकघर लेसवीं तहसील चुराह थाना भंजराडू जिला चम्बा से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवती किराये के कमरे में रहती है। पुलिस को इस मामले में जब गुप्त सूचना मिली तो पुलिस ने शक के आधार पर युवती के कमरे में दबिश देकर चिट्टा बरामद किया हुआ है।
इस पर पुलिस थाना बददी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना मानपुरा के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरुनी की एक करियाना दुकान की तालाशी लेने पर 90 ग्राम गांजा आरोपित तेजवीर पुत्र राजपाल निवासी सुरजावाली, डाकघर पहासू तहसील शिकारपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से बरामद किया है, जिस पर पुलिस थाना बददी में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।