Himachal HRTC Bus Accident || हिमाचल में पहाड़ी से टकराई HTRC बस, 34 यात्री घायल, 9 की हालत गंभीर
Himachal HRTC Bus Accident || हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर डिपो के बस भोटा से करीब दो किमी दूरी पर टियाले दा घाट के समीप बीते दिन देररात एक एचआरटीसी बस हादसे की शिकार हो गई है।
Himachal HRTC Bus Accident || हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर डिपो के बस भोटा से करीब दो किमी दूरी पर टियाले दा घाट के समीप बीते दिन देररात एक एचआरटीसी बस हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में 34 लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद पुलिस व स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस हादसे में घायल हुए लोगेां को उपचार के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भी मोके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सामने से आ रही एक कार ने जब ओवरटेक कि तो उसे बचाने के चक्कर में बस हादसे की शिकार हुई है। चालन के कार को बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराया। इस हादसे में 9 लोगेां की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है.
यह बस, बस स्टैंड हमीरपुर से वृंदावन के लिए रात को 7:45 बजे निकली थी. 8:15 के करीब भोटा से 2 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त ड्राइवर कंडक्टर समेत बस में 50 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टियाले दा घाट के पास तीखे मोड़ पर अचानक से एक कर ओवरटेक करते हुए बस के आगे से आ गई. जिसे बचान में यह हादसा हुआ. जब चालक ने गाड़ी को बाएं तरफ मोड़ दिया तो झटका के साथ गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई.हमीरपुर से वृंदावन जाने वाली बस टियाले द घट के पास अचानक से अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई, 34 सवारियां घायल pic.twitter.com/KfPh6CGfFB
— Patrika News Himachal (@HimacalNews) April 14, 2024
वहीं इस दौरान कुल 31 घायल यात्री अस्पताल में पहुंच गए, जिनमें से 6 को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि तीन घायल यात्री सीधे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ही ले गए हैं. मौके पर पुलिस सहायता कक्ष भोटा के एएसआई राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है7