बड़ी उपलब्धि | हिमाचल की चार बेटियां भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट, परिवार में खुशी की लहर
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: हिमाचल प्रदेश की चार बेटियों ने नर्सिंग सर्विसेज (Nursing Services) की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट (Nursing Lieutenant) पद प्राप्त किया है। सेना की विभिन्न कमांड में जल्द ही बेटियां अपना पद संभानले जा रही है। प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि चार बेटियों ने एक साथ सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया है। सिरमौर जिले के कालाअंब के कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप (Vaishali childhood) के सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। पिता ने बताया कि वैशाली बचपन (Vaishali childhood) से ही पढ़ाई में बहुत मेहनत की है। वैशाली का ऑल इंडिया नर्सिंग सर्विसेज (All India Nursing Services) परीक्षा में 134वां स्थान रहा और जबलपुर, मध्य प्रदेश के लिए चुना गया है।
शीतल धीमान लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में देगी सेवाएं
कांगड़ा के पालमपुर की भरमात की शीतल धीमान (Sheetal Dhiman Lieutenant) भी लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में सेवाएं देंगी। शीतल की माता राधा ग्रहिणी है, और पिता सुरेंद्र धीमान कारपेंटर (Surendra Dhiman Carpenter) हैं। साधारण परिवार की बेटी ने कठिन परिश्रम करके सफलता हासिल की है। वह कोलकाता के ईस्टर्न कमांड अस्पताल में उपचार करेगी। वहीं चार अगस्त को, नूरपुर की नागनी पंचायत की सिमरन कौर (Simran Kaur) भी झारखंड के नामकुम में पदभार ग्रहण करेंगी। पिता रविंद्र सिंह जलशक्ति विभाग (Father Ravindra Singh Jal Shakti Department) के कार्य निरीक्षक हैं।
नितिका पटियाल ने एमएनएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
कांगड़ा के सुलह विस क्षेत्र के भेडू महादेव की भोडा पंचायत की नितिका पटियाल (Nitika Patial) ने एमएनएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिका कोलकाता कमांड अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी। यही नहीं, नितिका का चयन एम्स नई दिल्ली में भी हुआ था
विज्ञापन