Dream11 Winner Himachal || हिमाचल में करोड़पति बनने का सिलसिला जारी, अब इस जिले के युवक की चमकी किसमत
Dream11 Winner Himachal ||
Dream11 Winner Himachal || बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के युवाओं का dream11 में करोड़पति बनने का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिन पहले जहां जिला चंबा का युवक dream11 से एक करोड रुपए जीता था तो वही बीते कल प्रदेश के जिला बिलासपुर का युवक dream11 से करोड़पति बन गया है।
Dream11 Winner Himachal || बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के युवाओं का dream11 में करोड़पति बनने का सिलसिला लगातार जारी है। दो दिन पहले जहां जिला चंबा का युवक dream11 से एक करोड रुपए जीता था तो वही बीते कल प्रदेश के जिला बिलासपुर का युवक dream11 से करोड़पति बन गया है। जिला बिलासपुर के जुखाला के साथ लगते गांव बाड़नू के रहने वाले कुलदीप सिंह ठाकुर ने मात्र 39 रूपए में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीते कल खेले गए मैच में टीम बनाई थी।
उनकी यही टीम 1,190 पॉइंट लेकर रैंक वन पर आई और उन्हें 1 करोड़ रुपए जीता दिए। कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से dream11 पर टीम बनाकर खेल रहा था। लेकिन उसे इसमें कभी भी कामयाबी नहीं मिली जिसके चलते उसने खेलना ही बंद कर दिया था। लेकिन जब आईपीएल मैच शुरू हुए तो कुलदीप ने फिर से dream11 पर किस्मत आजमाना शुरू कर दिया। इसके बाद बीते कल खेले गए मैच में उन्होंने टीम बनाई और उनकी किस्मत इस कदर पलटी कि वह 1 करोड़ रुपए जीत गए। कुलदीप ने बताया, काफी प्रयास के बाद उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीती है जिसकी सपने में भी कल्पना नहीं की थी।डिस्कलेमर: हम लक्ष्य आपको ऑनलाईन सटेबाजी गेम की ओर प्रेरित करना नहीं है, बलकि इन प्लेटफॉम पर जीतने वाले लोगों के बारे में जानकारी दे रहे है। कृप्या यदि आप इस तरह की कोई भी ऑनलाईन गेम खेलते है तो अपने रिस्क पर खेले। वहीं 18 वर्ष की आयू से निचे वाले बच्चों को इन गेम से दूर रखे।अन्यथा उन्हें भी लथ लग सकती है।