Chamba Pangi News : पांगी के सुराल में उड़ान भरते नजर आएंगे मानव परिंदे, पैराग्लाइडिंग का ट्रायल सफल
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के पर्यटन स्थल सुराल में पैराग्लाइडिंग शुरू हो सकती है। सुराल में दो दिनों से विशेषज्ञ पैराग्लाइडरों ने उड़ानों का ट्रायल किया। सुराल धार से पैराग्लाईडर ने उड़ान भरी और वालीन मौदान में सफल लैंडिंग की हुई है। इसको लेकर जिला चंबा के खज्जियार से सीनियर पायलट विकास की अगुवाई में एक टीम पांगी घाटी में पैराग्लाइडिंग साइट की तलाश कर रही थी। जिसमें कुमार व परमार साईट को रिजेक्ट किया गया है। वहीं सुराल के वालीन मैदान के लिए सफल ट्रायल किया गया। सुराल भटौरी में पैराग्लाइडिंग की काफी संभावनाएं हैं।
सुराल वैली में कुदरत का वाटरफॉल हर साल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अब पैराग्लाइडिंग का सफल ट्रायल होने के बाद अब स्थानीय युवाओं को रोजगार का साधन मिल सकता है। पांगी टूरिज्म संस्था के अध्यक्ष डॉ हरीश शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक चले पांगी घाटी दो दिनों तक चले पैराग्लाइडिंग के इस ट्रायल में सुराल में सफल ट्रायल करवाया गया इसमें विशेषज्ञ पैराग्लाइडरों ने उड़ान भरकर इस ट्रायल सफल बनाया हुआ है।
उन्होंने बताया कि अब इस बारे में जिला पर्यटन विभाग को सूचित किया जाएगा साथ ही एक प्रस्ताव के माध्यम से मांगी प्रशासन को भी उक्त साइट को फाइनल अप्रूवल करवाने के लिए गुहार लगाई जाएगी। इसके बाद साइट विभाग की टीम पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरने और लैंडिंग की साइट का निरीक्षण करेगी । संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि पांगी घाटी का कोई भी युवा यदि पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो वह पांगी टूरिज्म संस्था के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन