Kangana Ranaut || ‘मंडी में रं&… रेट सही मिलता है’ || BJP का टिकट मिलने के बाद कंगना रनौत को गाली दे रहे कॉन्ग्रेसी, यह पोस्ट तो पढ़ो आप
Kangana Ranaut || अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। कंगना को टिकट मिलने के बाद उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां हुई हैं। टिप्पणी करने वालों में इस्लामी नामों वाले अकाउंट और कॉन्ग्रेस के पदाधिकारी शामिल हैं। बीते दिन रविवार 24 मार्च, 2024 को भाजपा की पाँचवी सूची में कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नामित किया गया था। कंगना रनौत खुद मंडी लोकसभा निवासी हैं। टिकट मिलने के बाद, हालांकि, सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियों की बाढ़ आ गई।
खुद को नारीवादी और पत्रकार बताने वाली मृणाल पांडे ने एक्स पर लिखा, “शायद यूँ कि मंडी में सही रेट मिलता है?”
कॉन्ग्रेस की ही राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से लिखा गया, “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?”
https://www.instagram.com/p/C47x5xpL5T-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=
af536cee-ec4f-4236-b22f-30466b8e812e
श्रीनेत के अकाउंट से भी यह पोस्ट हटा दिया गया है। इस बारे में सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि किसी और ने उनके फेसबुक और इन्स्टाग्राम अकाउंट का भी उपयोग किया था और इसे पोस्ट किया था। उसने कहा कि वह कभी ऐसे पोस्ट नहीं करती।
Someone who had access to my meta accounts ( FB and Insta) posted an absolutely disgusting and objectionable post, which has been taken down.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024
Anyone who knows me will know I would never say that for a woman.
However a parody account that I have just discovered misusing my name…
गुजरात कॉन्ग्रेस के किसान मोर्चा के संयुक्त संयोजक HS अहीर ने कंगना के बारे में अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया।
Check the language of Congress official post holders. He is Rahul Gandhi fan.
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) March 25, 2024
Will Congress take action against @AahirHarish? pic.twitter.com/1rr7YZVGPe
खुद को मुसलमान बताने वाले एक अकाउंट ने यही शब्द उपयोग किया।
हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा ने दिया रंडी को टिकट https://t.co/Qm0KXrP2k8
— WK وحیدخان (@Waheedtmb9801g1) March 24, 2024
इंडियन मुस्लिम नाम वाले अकाउंट ने भी यही ट्वीट किया
नाम भी अच्छा है 😂
— 𝕀𝕟𝕕𝕚𝕒𝕟 𝕄𝕦𝕤𝕝𝕚𝕞 (@OfficialRajkhan) March 25, 2024
मंडी+रंडी= कंगना रनौत https://t.co/XmC7jdFhza
यह पहली बार नहीं है कि ट्रोल किसी को निशाने पर ले रहे हों। लगातार ऐसा होता आया है। कंगना के विरुद्ध ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह भाजपा से उम्मीदवार बन गई हैं और इससे पहले भी हिन्दुओं के मुद्दों पर मुखर रूप से बोलती रही हैं।