Himachal Rajya Sabha Election || हिमाचल में सुक्खू की कांग्रेस सरकार पर घोर संकट, 6 विधायको से कटा पार्टी का संपर्क
Himachal Rajya Sabha Election || हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार अस्तित्व खो चुकी है। पार्टी के छह विधायकों से पार्टी का पूरी तरह से संपर्क कटा हुआ है। वहीं सूत्रों तथा मीडिया रिपोर्ट (media report) के अनुसार इन छह विधायकों ने कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है। Top Sources ने कहा कि राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के बाद कांग्रेस के विधायकों की एक अनौपचारिक बैठक (informal meeting) हुई, जिसमें सिर्फ 34 विधायक शामिल हुए।
राज्य में कुल 40 कांग्रेस विधायक हैं। यहां तक कि सूत्रों ने बताया कि ये छह विधायक बीजेपी से संपर्क में हैं। बीजेपी ने तीन निर्दलीय विधायकों के अलावा कुल नौ वोट प्राप्त किए हैं। यही कारण है कि राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का आंकड़ा 34 से 34 तक बराबर लग रहा है। पार्टी से बाहर चले गए विधायकों में पहली बार के MLA चैतन्य शर्मा भी हैं। इसमें चार बार विधायक रहे सुधीर शर्मा का नाम भी शामिल है। सुधीर शर्मा को सुक्खू सरकार में उचित स्थान नहीं मिला।Himachal Pradesh में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। यही कारण है कि बहुमत का आंकड़ा 35 हो जाता है। ऐसे में 34 के आंकड़े बताते हैं कि राज्य की कांग्रेस सरकार बहुमत नहीं है। कांग्रेस इन छह विधायकों की सदस्यता को एंटी पार्टी एक्टिविटी के तहत रद्द कर देती है, तो संख्या 68 से कम हो जाएगी। कांग्रेस इसके बाद भी बहुमत रखेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि ये छह विधायक सीएम सुक्खू से नाराज हैं, पार्टी से नहीं।