Chamba Road Accident || चंबा में गहरी खाई में लुढ़की ऑल्टो कार, उपप्रधान समेत दो की मौत, एक घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी में ऑल्टो कार सड़क हादसे की शिकार होने से दो की मोत एक घायल
Chamba Road Accident || चकोली-ढल्ला-लाहरा मार्ग पर ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में खडजोता पंचायत का उपप्रधान भी शामिल हैं।
Chamba Road Accident || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल सलूणी के चकोली-लाहरा सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में उपप्रधान समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देररात को पेश आया हुआ है। हादसे में कार सड़क से गहरी खाई में गिरी हुई है। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घायल को किहार में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलज (Chamba Medical College) रेफर कर दिया हुआ है। दो मृतकों में खडजोता पंचायत का उपप्रधान भी शामिल है। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद शनिवार सुबह घटना स्थल का जायजा लिया हुआ है। मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। कार में सवार खडज़ौता पंचायत के उपप्रधान नागेश वासी गांव सियूल और डिपो होल्डर चतरो राम वासी गांव लाहरा की मौके पर मौत हो गई।घायल की पहचान कुलदीप वासी गांव ढल्ला के तौर पर की गई है। कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही घायल को उठाकर उपचार के लिए किहार अस्पताल भिजवाया। इसी बीच दुर्घटना कि सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से उठाकर को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। खबर की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव (SP Chamba Abhishek Yadav) ने की हुई है।