Chamba Road Accident : मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत 10 घायल
Chamba Road Accident : मणिमहेश यात्रा के दौरान बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हुई है। घटना भरमाणी माता रोड पर पेश आई है। हादसे में एक पुरूष, महिला व एक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है।
Chamba Road Accident : चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसा बुधवार सुबह भरमाणी सड़क पर पेश आया हुआ है। जब सभी टाटा सूमो एचपी02सी 0345 में सवार होकर मणिमहेश दर्शन के बाद भरमाणी माता के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। दर्शन करने के बाद वापिस भरमौर लौट रहे थे। लेकिन भरमाणी-भरमौर मार्ग पर गाड़ी हादसे की शिकार हो गई।
हादसे के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। जहां से घायलों को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया। जहां से कुछ घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि गाड़ी में 11 लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।