Minjar Fair 2024 : साहब आखिर किसने फाइनल किये मिंजर मेले के सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाईट कलाकार?
Minjar Fair 2024 : चंबा : लोगों की चाहत पर कलाकार को बुलाने पर, जब पत्रकार ने उपायुक्त चंबा से सवाल पूछा तो सवाल का जवाब देते हुए उपायुक्त चंबा ने बताया कि कलाकारों का चयन मेला कमेटी द्वारा किया जाता है । लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद कुछ मेला कमेटी के सदस्यों ने जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में तो मेला कमेटी के सदस्यों को कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद उपायुक्त चंबा द्वारा इस बात को टालमटोल करके सही जवाब नहीं दे पाए । इस बात से जाहिर है कि प्रशासन लोगों की चाहत पर कलाकारों को नहीं बुलाता है बल्कि अपने चहिते कलाकारों को बुलाया जाता है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मेजर मेले में चंबा के लोग चाहते हैं कि उनकी पसंदीदा कलाकार बुलाया जाए । जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से मेला कमेटी वह सब कमेटी गठित की गई है। यहां तक की कुछ पत्रकार भी उसे कमेटी में शामिल किए गए हैं लेकिन उन पत्रकारों को ही इस बारे में जानकारी नहीं है कि स्टार नाइट कलाकारों के चयन कब हुआ। उसको लेकर प्रशासन की ओर से बैठक तक नहीं बुलाई।
हर साल लाखों रुपए जिला प्रशासन की ओर से स्टार नाइट कलाकारों पर लुटाए जाते हैं । ऐसे में हर बार प्रशासन कहता है कि लोगों की चाहत पर ही कलाकारों को बुलाया जाता है। लेकिन आज उपयुक्त चंबा व मेला कमेटी अध्यक्ष द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में जब पत्रकार ने इस बारे में सवाल पूछा तो उपयुक्त चंबा द्वारा इसका जवाब नहीं दे पाए। जवाब न देने के कारण कई हो सकते हैं। वही लगातार लोगों के जहन में सवाल उठ रहे है कि हर साल प्रशासन अपनी मनमर्जी से अपने चहिते कलाकारों को ऐतिहासिक व अंतराष्ट्रीय मिंजर में स्टार नाइट कलाकारों के रूप में बुलाता है जिन पर लाखों रुपए लुटाए जाते हैं । अब देखना यह है कि आठ दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय मिंज मेले में प्रशासन की ओर से अपनी पसंद के किन-किन कलाकारों को बुलाया जाता है
मिंजर मेले में कलाकार
मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में 4 अगस्त को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली प्रमुख कलाकार होंगे इसके अतिरिक्त मेले के दौरान तीन बॉलीवुड सांस्कृतिक संध्याएं, तीन पंजाबी सांस्कृतिक संध्याएं तथा तथा प्रत्येक प्रत्येक सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रमुख कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला चंबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से कुल 22 प्रमुख हिमाचली कलाकार मिंजर मेले की विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा क्योंकि मिंजर मेला को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है इसलिए इस बार मेले में अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियां शामिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है। मुकेश रेपसवाल ने जानकारी दी के इस बार मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या शहीदों के नाम रहेगी जिसमें जिला के विभिन्न हिस्सों के शहीदों के परिजनों तथा वीर नारियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।